भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य(सांसद) इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिन मनाया गया…

vartamansandesh

अंबिकापुर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने मिठाई वितरण किया

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज़/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य(सांसद) शायर तथा ओजस्वी व प्रखर वक्ता मोहतरम जनाब इमरान प्रतापगढ़ी  का जन्मदिन आज मूक बधिर विद्यालय आशा निकुंज होलीक्रास पटपरिया अंबिकापुर में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग सरगुजा  के  तत्त्वधान में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया. उनकी लंबी उम्र की दुआएँ की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष जनाब अमीन मेमन साहब के निर्देशन में आयोजित  जन्मदिन समारोह में नन्हें मुन्ने मूक बधिर  मासूम बच्चों ने अथितियों के साथ मिलकर केक काटा और खुशियाँ  बाँटी .तत्पश्चात् बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.इस इस अवसर पर  बच्चों में केक, चॉकलेट और मिठाइयां बांटी गईं.

जन्मदिन के इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष रशीद अहमद अंसारी, प्रदेश सचिव तनवीर हसन,जिला प्रवक्ता अशफ़ाक अली, विद्यालय की संचालक सि. रुथ, सि. श्वेता व अन्य स्टॉफ के लोग उपस्थित थे. इस दौरान प्रदेश सचिव तनवीर हसन ने कहा कि कांग्रेस की परम्परा रही है कि वह हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ते चले ताकि देश व समाज का विकास हो सके. उन्होंने ने कहा कि आज हम सब के नेता राहुल गांधी ने काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यात्रा निकाल कर इसे सिद्ध कर दिया है.

Share This Article