सामरी विधायक उद्धेस्वरी पैकरा के चांदो स्वामि आत्मानंद स्कूल में छात्राओं को 75 एवं कंदरी के नवीन हाई स्कूल में 30 सायकिलों की वितरण की

vartamansandesh

विधायक ने छात्राओं का बढ़ाया हौसला.

युसूफ खान/वर्तमान संदेश/बलरामपुर चांदो / छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती योजना ने कई छात्राओं की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस योजना के तहत शासन द्वारा छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की जा रही हैं ताकि वे स्कूल तक आसानी से पहुंच सकें।
इसी कड़ी में आज स्वामी आत्मानंद उत्कृस हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदो में सरस्वती सायकल योजना के तहत 75 एवं शासकीय नवीन हाई स्कूल कंदरी में 30 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। सरस्वती सायकल योजना का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले छात्राओं की सुविधाओं और उनके शिक्षा में निरंतर को बढ़ावा देना है। इसी बिच विधायक उद्धेस्वरी पैकरा ने अपनी उद्बोधन में सभी बच्चियों को आगे बढ़ने की उत्साहित करते हुए कहा की आप लोग हमेशा स्कूल आएं और पढ़ लिख कर डॉक्टर बने कलेक्टर बने बड़े अधिकारी बनने की उत्साह बढ़ाई.

 

सरस्वती सायकल योजना ने न केवल छात्राओं को स्कूल तक पहुंचने में मदद की है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। अब वे स्कूल जाने के लिए उत्साहित हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं। इस योजना के तहत शासन ने अब तक लाखों छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित की हैं।

 

आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामरी विधायक उद्धेस्वरी पैकरा रही साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे ज़िला पंचायत सदस्य एवं ज़िला पंचायत की वन स्थायी समिति का सभापति  अंकुश सिंह,,भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सतनारायण गुप्ता,बंसीधर गुप्ता,शिवसंकर शुक्ला, श्यामू सिंह,बीरेंद्र जायसवाल,गायत्री उर्मले,चांदो  सरपंच मीनू महतो ,मिल्यानी खेश,मुसर्रफ अंसारी,मोहम्मद ताज मंसूरी,शकेंद्र टोप्पो,सुधीर रबी एवं साथ ही स्कूल के सभी स्टाफ मौजुद रहे.

Share This Article