लखनपुर नगर पंचायत के गलियों में टहलते नजर आए जंगली हाथियों का दल

vartamansandesh

लोगों में भय व्याप्त, कड़ी मशक्कत के बाद जंगली हाथी लौटे जंगल की ओर

वशीम खान/अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/लखनपुर नगर पंचायत के धनी आबादी वाले क्षेत्र में आज सुबह उसे समय हड़कंप मच गया जब11 जंगली हाथियों के दल को लोगों ने देखा. देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया लोग अपने घरों को छोड़कर भागने लगे लेकिन इस बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि पुलिस की डायल 112 टीम पहुंची और लोगों को सावधान किया. लेकिन वन विभाग के कोई भी कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा जिसे लेकर आम नगरवासियों में काफी गुस्सा है.
लोगों की सूझबूझ के कारण जंगली हाथियों का दल काफी मशक्कत के बाद रियासी एरिया को छोड़कर खेत से होते हुए जंगल में जा पहुंच है इसके बाद लोगों ने राहत की सांस लिए हैं. दरअसल लोगों की माने तो लखनपुर नगरपंचायत के वार्ड क्रमांक 1,2,15 में आज सुबह तड़के 6:00 बजे के आसपास जंगली हाथियों का एक दल जिसमें लगभग 11 से 12 हाथी थे वह टहलते हुए नजर आए लोगों ने जब इन्हें देखा तो उनके होश उड़ गए उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मोबाइल के माध्यम से देते हुए अलर्ट कर दिया लेकिन मदमस्त जंगली हाथी वार्ड के गलियों में टहलते ही रहे अंततः लोगों की भीड़ और हो हल्ला करने से ये जंगली हाथी मुख्य मार्ग क्रॉस करते हुए खेतों से होते हुए जंगल की ओर चले गए हैं. गौरतलब है कि उदयपुर व लखनपुर वन परिक्षेत्र में पिछले दो महीने से जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है जिसमें एक ग्रामीण की मौत भी हो चुकी है इसके बावजूद वन विभाग मानों हाथ में हाथ धरे बैठा हुआ है ऐसी स्थिति में आने वाले समय में गंभीर हादसा होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

 

Contents
लोगों में भय व्याप्त, कड़ी मशक्कत के बाद जंगली हाथी लौटे जंगल की ओरवशीम खान/अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/लखनपुर नगर पंचायत के धनी आबादी वाले क्षेत्र में आज सुबह उसे समय हड़कंप मच गया जब11 जंगली हाथियों के दल को लोगों ने देखा. देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया लोग अपने घरों को छोड़कर भागने लगे लेकिन इस बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि पुलिस की डायल 112 टीम पहुंची और लोगों को सावधान किया. लेकिन वन विभाग के कोई भी कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा जिसे लेकर आम नगरवासियों में काफी गुस्सा है. लोगों की सूझबूझ के कारण जंगली हाथियों का दल काफी मशक्कत के बाद रियासी एरिया को छोड़कर खेत से होते हुए जंगल में जा पहुंच है इसके बाद लोगों ने राहत की सांस लिए हैं. दरअसल लोगों की माने तो लखनपुर नगरपंचायत के वार्ड क्रमांक 1,2,15 में आज सुबह तड़के 6:00 बजे के आसपास जंगली हाथियों का एक दल जिसमें लगभग 11 से 12 हाथी थे वह टहलते हुए नजर आए लोगों ने जब इन्हें देखा तो उनके होश उड़ गए उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मोबाइल के माध्यम से देते हुए अलर्ट कर दिया लेकिन मदमस्त जंगली हाथी वार्ड के गलियों में टहलते ही रहे अंततः लोगों की भीड़ और हो हल्ला करने से ये जंगली हाथी मुख्य मार्ग क्रॉस करते हुए खेतों से होते हुए जंगल की ओर चले गए हैं. गौरतलब है कि उदयपुर व लखनपुर वन परिक्षेत्र में पिछले दो महीने से जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है जिसमें एक ग्रामीण की मौत भी हो चुकी है इसके बावजूद वन विभाग मानों हाथ में हाथ धरे बैठा हुआ है ऐसी स्थिति में आने वाले समय में गंभीर हादसा होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
Share This Article
Leave a comment