वृद्ध किसान व उसके पुत्र ने मणिपुर थाना पुलिस पर फर्जी मामले दर्ज करने की शिकायत एसपी से की…

vartamansandesh

लागा वर्दी में दाग़.
एएसपी ने कहा मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही होगी…….

अम्बिकापुर /वर्तमान संदेश न्यूज़/ अपने कार्यो को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले अम्बिकापुर के मणिपुर थाना में इस बार फर्जी मामले दर्ज करते हुए एक वृद्ध किसान पर मारपीट का आरोप लगा है. ऐसा शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के एक किसान व उसके पुत्र ने एसपी सरगुजा को ज्ञापन सौंपा कर कहा है.

दरअसल मणिपुर थाना क्षेत्र के झूमरपारा में रहने वाले सूर्य प्रकाश सिंह बीते बुधवार को अपने घर पर बैठा हुआ था इसी दौरान मणिपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर खुटिया उसके घर में अचानक पहुंचे और पीड़ित सहित पिता को भी अपने गाड़ी में बिठा लिया कुछ दूर जाने के बाद पिता को गाड़ी से उतार दिया इसके बाद पुत्र सूर्य प्रकाश सिंह को अपने गाड़ी में ही मणिपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कई घंटे तक घूमते रहे, साथी सब इंस्पेक्टर द्वारा पीड़ित सूर्य प्रकाश सिंह से आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही नहीं करने के एवज में चार हजार रुपए भी ले लिए लेकिन पीड़ित प्रकाश सिंह के विरुद्ध सब इंस्पेक्टर द्वारा शराब नहीं पाए जाने के बावजूद आबकारी एक के तहत कार्रवाई कर दी, लिहाजा पीड़ित अपने पिता के साथ आज पुलिस के आला अधिकारी के पास पहुंच अपनी आपबीती बताई और किस तरीके से बेकसूर होते भी उसे पुलिस की वर्दी का खौप दिखाकर कसूरवार बना दिया गया, इधर पीड़ित सूर्य

सिंह के लिखित शिकायत पर पुलिस  अधिकारी इस मामले की जांच करा कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया है, बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि आखिर एक किसान के बेटे को पुलिस के खिलाफ पुलिस किस तरीके से इंसाफ दिला पाती है ये तो आने वाला समय बता पाएगा.

केवल फोटो सेशन करने में लगे हैं पुलिस कर्मी……

अम्बिकापुर पुलिस हाल के दिनों में केवल फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं ताकि अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने खुद को बेहतर साबित कर सके. हद तो तब हो गई जब मणिपुर थाना पुलिस के बेलगाम पुलिस कर्मी अब फर्जी मामले में एक गरीब किसान व उसके पुत्र को फर्जी शराब बेचने के मामले में हवालात में बंद कर रुपए भी ऐंठे अब पुलिस महकमे के विरिष्ठ अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई करते भी हैं कि नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

Share This Article