चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान मे व्यापारी वर्ग द्वारा शहर मे जारी वन वे की व्यवस्था मे छूट देने की मांग की थी
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज़/शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मे आवश्यक सुधार लाने के उद्देश्य से आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं व्यापारी वर्ग द्वारा शहर के भीतरी मार्गो का भ्रमण किया गया. दरअसल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान मे व्यापारी वर्ग द्वारा शहर मे जारी वन वे की व्यवस्था मे छूट देने पुलिस अधीक्षक सरगुजा से अपील की गई थी. जिसे संज्ञान मे लेकर तत्काल पुलिस टीम को प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर आवश्यक सुधार करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. संयुक्त भ्रमण मे देव होटल तिराहा के पास वन वे की व्यवस्था मे सरगुजा पुलिस द्वारा प्रायोगिक छूट देकर व्यापारी वर्ग को तत्काल राहत दी गई है लेकिन शहर के शेष अन्य चौक चौराहो मे जारी वन वे की व्यवस्था पूर्ववत ही रहेगा. गौरतलब है कि सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गो को जाम से मुक्त करने की अवधारणा को लेकर शहर मे वन वे की व्यवस्था को लागु किया गया था जिसमे चारपहिया वाहनो के शहर मे आने जाने हेतु अलग अलग रास्तो से इंट्री किया जाना तय किया गया था जिससे सरगुजा जिले के आमनागरिकों को सड़क जाम से मुक्ति मिल सके, उक्त व्यवस्था का सुचारु संचालन भी सरगुजा पुलिस द्वारा किया जा रहा था जिससे सड़क जाम की स्तिथि को दूर करने मे सरगुजा पुलिस सफल हुई, इस व्यवस्था के संचालन से व्यापारी वर्ग के व्यवसाय मे समस्या आने की बात चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं व्यापारी वर्ग द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष रखी गई थी एवं उक्त मामले मे पुनर्विचार का निवेदन किया गया.
देव होटल तिराहा के वन वे व्यवस्था को प्रायोगिक तौर पर वर्तमान मे स्थगित कर बंद करने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वन वे की व्यवस्था मे पुनर्विचार करते हुए आमनागरिकों एवं व्यापारी वर्ग को तत्काल राहत दिलाते हुए देव होटल तिराहा के वन वे व्यवस्था को प्रायोगिक तौर पर वर्तमान मे स्थगित कर बंद करने के निर्देश दिए गए, इससे पूर्व भी प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को वन वे की व्यवस्था मे पूरे शहर मे छूट दी गई थी, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा अन्य मार्गो मे जारी वन वे की व्यवस्था को पूर्ववत जारी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, वर्तमान मे गाँधी चौक, घड़ी चौक एवं बनारस चौक से आने वाले सभी चारपाहिया वाहन निर्बाध रूप से शहर मे प्रवेश कर सकेंगे, लेकिन अन्य चौक चौराहो मे पूर्ववत वन वे की व्यवस्था जारी रहेगी।
Contents
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान मे व्यापारी वर्ग द्वारा शहर मे जारी वन वे की व्यवस्था मे छूट देने की मांग की थीअम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज़/शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मे आवश्यक सुधार लाने के उद्देश्य से आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं व्यापारी वर्ग द्वारा शहर के भीतरी मार्गो का भ्रमण किया गया. दरअसल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान मे व्यापारी वर्ग द्वारा शहर मे जारी वन वे की व्यवस्था मे छूट देने पुलिस अधीक्षक सरगुजा से अपील की गई थी. जिसे संज्ञान मे लेकर तत्काल पुलिस टीम को प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर आवश्यक सुधार करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है. संयुक्त भ्रमण मे देव होटल तिराहा के पास वन वे की व्यवस्था मे सरगुजा पुलिस द्वारा प्रायोगिक छूट देकर व्यापारी वर्ग को तत्काल राहत दी गई है लेकिन शहर के शेष अन्य चौक चौराहो मे जारी वन वे की व्यवस्था पूर्ववत ही रहेगा. गौरतलब है कि सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गो को जाम से मुक्त करने की अवधारणा को लेकर शहर मे वन वे की व्यवस्था को लागु किया गया था जिसमे चारपहिया वाहनो के शहर मे आने जाने हेतु अलग अलग रास्तो से इंट्री किया जाना तय किया गया था जिससे सरगुजा जिले के आमनागरिकों को सड़क जाम से मुक्ति मिल सके, उक्त व्यवस्था का सुचारु संचालन भी सरगुजा पुलिस द्वारा किया जा रहा था जिससे सड़क जाम की स्तिथि को दूर करने मे सरगुजा पुलिस सफल हुई, इस व्यवस्था के संचालन से व्यापारी वर्ग के व्यवसाय मे समस्या आने की बात चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं व्यापारी वर्ग द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष रखी गई थी एवं उक्त मामले मे पुनर्विचार का निवेदन किया गया.देव होटल तिराहा के वन वे व्यवस्था को प्रायोगिक तौर पर वर्तमान मे स्थगित कर बंद करने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वन वे की व्यवस्था मे पुनर्विचार करते हुए आमनागरिकों एवं व्यापारी वर्ग को तत्काल राहत दिलाते हुए देव होटल तिराहा के वन वे व्यवस्था को प्रायोगिक तौर पर वर्तमान मे स्थगित कर बंद करने के निर्देश दिए गए, इससे पूर्व भी प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को वन वे की व्यवस्था मे पूरे शहर मे छूट दी गई थी, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा अन्य मार्गो मे जारी वन वे की व्यवस्था को पूर्ववत जारी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, वर्तमान मे गाँधी चौक, घड़ी चौक एवं बनारस चौक से आने वाले सभी चारपाहिया वाहन निर्बाध रूप से शहर मे प्रवेश कर सकेंगे, लेकिन अन्य चौक चौराहो मे पूर्ववत वन वे की व्यवस्था जारी रहेगी।
w5gvbb
yp2ery
suwxdf
eeprjs
0t18jy
h8vfja
8vwsck
m8vzb9
hl34qn
5e8mvw
nnlylg
gwbauj