परिवर्तन यात्रा छठवें दिन पहुंचा चिरमिरी, बृजमोहन अग्रवाल ओपी चौधरी, नारायण चंदेल ने दिया भाषण
Contents
सरगुजा/वर्तमान संदेश न्यूज/ भाजपा की परिवर्तन यात्रा छठवें दिन आज चिरमिरी पहुंची जहां भाजपा नेताओं ने एक के बाद एक कर के भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.पूर्व कैबिनेट मंत्री को भाजपा का वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने बोला था की हमारी सरकार बनते है सभी बुजुर्ग वृद्ध विधवा महिलाओ को 1हजार और 15 सौ रुपए का पेंशन मिलेगा लेकिन क्या मिला.भूपेश बघेल ने बोला था चिरमिरी नगर निगम मे हमारी जीत होगी तो संपत्ति कर आधा कर देंगे और सब को दो कमरे का मकान मिलेगा मिल गया क्या नहीं मिलेगा पैसे के बिना इस सरकार में कुछ नहीं मिलता.गरीब आदमी किसान अपना खेत घर बेच कर के अपने बच्चे को पढाते हैं, और ये भूपेश बघेल पैसा खा कर अपने रिश्तेदार की नियुक्ति करा देते है यदि नौजवान लोगो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई है तो पंजा छाप ये कांग्रेस पार्टी है इन लोगो से बदला लेना पड़ेगा, इन्हें हटाने के लिए परिवर्तन का संकल्प लें.पूर्व आईएएस अधिकारी व युवा भाजपा नेता ओ.पी. चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं के साथ छल किया है, राज्य की जनता के साथ पाप किया है, पी.एस.सी में घोटाला, राशनमें घोटाला बेरोजगारी भत्ते में घोटाला उन्होने भूपेश सरकार के क्रियाकलापों को उधेड़ते हुए कहा पी एस सी परीक्षा का आलम यह है कि ताता पानी कहा है पुरे छत्तीसगढ़ के लोगो को पता है ताता पानी बलराम पुर में है पर कोंग्रेस के राज में ताता पानी सूरजपुर मे है १८५७ की क्रांति में हनुमान सिह के बारे में पीएससी में प्रश्न पूछा गया तो विद्यार्थी ने उत्तर दिया वीर नारायण सिह के बारे में तो उसको आठ नंबर से साड़े पांच नंबर मिला था ऐसे ये लोग पीएससी चला रहे है ऐसे तो पीएससी को बर्बाद करने का काम किसी ने किया है तो कांग्रेस के लोगो ने किया है. छोटे छोटे गाँव से कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर बनाने गरीब लोग अपने बच्चो को तैय्यारी करने को रायपुर बिलासपुर भेजते है – उनके साथ छल हो रहा १६ लाख गरीबो को मकान नहीं मिला उसका कारण ये सरकार है उन्होने कहा में युवाओ को कहना चाहता हु जो अभी २५०० रू. मिल रहा है वो पांच साल तक मिला रहता तो एक एक युवा को डेढ़ लाख मिला होता.एक गाँव में ३०० लोग बेरोजगार है लेकिन बेरोजगारी भत्ता १० ही लोगो को मिल रहा है वो भी कब से अभी ४माह पहले से. माफिया राज चलाने वाली सरकार को हमको बदलना है इसलिए परिवर्तन यात्रा गाँव गली में पहुच रही है मोदी सरकार ने बहुत सी योजनाये लाई इसे रोकने का पाप किसी ने किया है तो इस कांग्रेस की सरकार ने किया है. उन्होने कहा मोदी जी 5 किलो राशन प्रत्येक परिवार को कोरोना टाइम से भेज रहे है, रोकने का पाप किसी ने किया है तो इस कांग्रेस की सरकार ने किया है.कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया किसका एटीएम बना दिया गाँधी परिवार का एटीएम बना दिया छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाने का पाप किसने किया है तो भूपेश बघेल ने किया है.उन्होने कहा ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं इस बात को हमको समझने की जरुरत है.सभी वर्गों को ठगने का काम किसी ने किया है वो कांग्रेस ने किया है.परिवर्तन यात्रा के छठवें दिन यात्रा के नेतृत्व कर्ता नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा परीक्षा में बैठने वाले नवजवानों से मिलिए और उनसे आह्वाहन कीजिये की अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो आगे आओ बीजेपी के साथ और परिवर्तन के लिए निकलें उन्होंने कहा हमारी परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ के लबरा भूपेश सरकार को भगाने के लिये है ये परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में लगातार घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार को भगाने के लिए है एकलाख से ज्यदा नौजवान पीएससी की परीक्षा में बैठे थे हम ने उसी समय कहा था घोटाला की आशंका है, हमने जिस बात की आशंका जताई उस बात पर आज सच्चाई की मुहर लग रही है,इसमें गड़बड़ी हुई है, इसमें भाई भतीजा वाद हुआ है इसमें अपने लोगो को फायदा पहुचाया गया है.पैसे ले कर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है पीएससी के चैयरमैन टामन सिह सोननवानी के 8 रिश्तेदार डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार बन गए 40लाख 50 लाख ले करके तहसीलदारऔर नायब तहसीलदार बन गए उन्होंने कहा
1 लाख नवजवानों के भविष्य को इन लोगो ने अंधकार में धकेल दिया इस सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है इसे बदलने के लिए आगे आएं.मंच पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल , ओ पी चौधरी, मोतीलाल साहू,रवि भगत, अनुराग सिंहदेव,नवीन मारकंडेय, नलिनीश , अनिल केसरवानी , राम सेवक पैकरा , भैयालाल राजवाड़े,कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्याम बिहारी जायसवाल, जोगेश लाम्बा के साथ जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता नेतागण उपस्थित ।
सरगुजा/वर्तमान संदेश न्यूज/ भाजपा की परिवर्तन यात्रा छठवें दिन आज चिरमिरी पहुंची जहां भाजपा नेताओं ने एक के बाद एक कर के भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
पूर्व कैबिनेट मंत्री को भाजपा का वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने बोला था की हमारी सरकार बनते है सभी बुजुर्ग वृद्ध विधवा महिलाओ को 1हजार और 15 सौ रुपए का पेंशन मिलेगा लेकिन क्या मिला.भूपेश बघेल ने बोला था चिरमिरी नगर निगम मे हमारी जीत होगी तो संपत्ति कर आधा कर देंगे और सब को दो कमरे का मकान मिलेगा मिल गया क्या नहीं मिलेगा पैसे के बिना इस सरकार में कुछ नहीं मिलता.गरीब आदमी किसान अपना खेत घर बेच कर के अपने बच्चे को पढाते हैं, और ये भूपेश बघेल पैसा खा कर अपने रिश्तेदार की नियुक्ति करा देते है यदि नौजवान लोगो के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई है तो पंजा छाप ये कांग्रेस पार्टी है इन लोगो से बदला लेना पड़ेगा, इन्हें हटाने के लिए परिवर्तन का संकल्प लें.
पूर्व आईएएस अधिकारी व युवा भाजपा नेता ओ.पी. चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं के साथ छल किया है, राज्य की जनता के साथ पाप किया है, पी.एस.सी में घोटाला, राशनमें घोटाला बेरोजगारी भत्ते में घोटाला उन्होने भूपेश सरकार के क्रियाकलापों को उधेड़ते हुए कहा पी एस सी परीक्षा का आलम यह है कि ताता पानी कहा है पुरे छत्तीसगढ़ के लोगो को पता है ताता पानी बलराम पुर में है पर कोंग्रेस के राज में ताता पानी सूरजपुर मे है १८५७ की क्रांति में हनुमान सिह के बारे में पीएससी में प्रश्न पूछा गया तो विद्यार्थी ने उत्तर दिया वीर नारायण सिह के बारे में तो उसको आठ नंबर से साड़े पांच नंबर मिला था ऐसे ये लोग पीएससी चला रहे है ऐसे तो पीएससी को बर्बाद करने का काम किसी ने किया है तो कांग्रेस के लोगो ने किया है. छोटे छोटे गाँव से कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर बनाने गरीब लोग अपने बच्चो को तैय्यारी करने को रायपुर बिलासपुर भेजते है – उनके साथ छल हो रहा १६ लाख गरीबो को मकान नहीं मिला उसका कारण ये सरकार है उन्होने कहा में युवाओ को कहना चाहता हु जो अभी २५०० रू. मिल रहा है वो पांच साल तक मिला रहता तो एक एक युवा को डेढ़ लाख मिला होता.एक गाँव में ३०० लोग बेरोजगार है लेकिन बेरोजगारी भत्ता १० ही लोगो को मिल रहा है वो भी कब से अभी ४माह पहले से. माफिया राज चलाने वाली सरकार को हमको बदलना है इसलिए परिवर्तन यात्रा गाँव गली में पहुच रही है मोदी सरकार ने बहुत सी योजनाये लाई इसे रोकने का पाप किसी ने किया है तो इस कांग्रेस की सरकार ने किया है. उन्होने कहा मोदी जी 5 किलो राशन प्रत्येक परिवार को कोरोना टाइम से भेज रहे है, रोकने का पाप किसी ने किया है तो इस कांग्रेस की सरकार ने किया है.कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया किसका एटीएम बना दिया गाँधी परिवार का एटीएम बना दिया छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाने का पाप किसने किया है तो भूपेश बघेल ने किया है.उन्होने कहा ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं इस बात को हमको समझने की जरुरत है.सभी वर्गों को ठगने का काम किसी ने किया है वो कांग्रेस ने किया है.
परिवर्तन यात्रा के छठवें दिन यात्रा के नेतृत्व कर्ता नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा परीक्षा में बैठने वाले नवजवानों से मिलिए और उनसे आह्वाहन कीजिये की अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो आगे आओ बीजेपी के साथ और परिवर्तन के लिए निकलें उन्होंने कहा हमारी परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ के लबरा भूपेश सरकार को भगाने के लिये है ये परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में लगातार घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार को भगाने के लिए है एकलाख से ज्यदा नौजवान पीएससी की परीक्षा में बैठे थे हम ने उसी समय कहा था घोटाला की आशंका है, हमने जिस बात की आशंका जताई उस बात पर आज सच्चाई की मुहर लग रही है,इसमें गड़बड़ी हुई है, इसमें भाई भतीजा वाद हुआ है इसमें अपने लोगो को फायदा पहुचाया गया है.पैसे ले कर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है पीएससी के चैयरमैन टामन सिह सोननवानी के 8 रिश्तेदार डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार बन गए 40लाख 50 लाख ले करके तहसीलदारऔर नायब तहसीलदार बन गए उन्होंने कहा
1 लाख नवजवानों के भविष्य को इन लोगो ने अंधकार में धकेल दिया इस सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है इसे बदलने के लिए आगे आएं.
1 लाख नवजवानों के भविष्य को इन लोगो ने अंधकार में धकेल दिया इस सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है इसे बदलने के लिए आगे आएं.