कुत्ते ने दौड़ाया बच्ची को भागते समय गड्ढे में गिरने से हुई  मौत, गड्ढे में पानी और कचरा भरा हुआ था

vartamansandesh

सूरजपुर जिले के ग्राम सतपता की घटना, 3 घंटे बाद निकल गया शव, गांव में शोक व्याप्त

सूरजपुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ सूरजपुर के ग्राम सतपता में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां एक कुत्ते के दौड़ाने से कुएँ नुमा गड्ढे में एक 7 वर्ष की बच्ची के। गिर के डूबने से मौत हो गई है.घटना के तीन घंटे चले रेस्क्यु के बाद शव को बाहर निकाल लिया गया है. परिवार सहित पुरे क्षेत्र में इस घटना से गम पसरा हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतपता निवासी मोहम्मद जसीम की 7 वर्षीय पुत्री जीनत गुरुवार की शाम स्कूल से लौटने के बाद अपने बड़ी बहन के साथ घर के पास मदरसे में गई थी.जहाँ मदरसा की छुट्टी होने पर घर वापस आते वक्त उसे आवारा कुत्ते के दौड़ाने पर भागने के दौरान गढ्ढे नुमा कुएँ में गिर गई. जहां इस पूरे घटना को साथ आ रही बहन ने देख घरवालों व पड़ोसियों को बताया.घटना की सूचना विश्रामपुर पुलिस समेत नगर सेना की रेस्क्यु टीम को दी गई.जहां मौके पर पहुंच टीम ने खोजबीन शुरू की व लगभग 03 घँटों की मशक्कत से जीनत की लाश को कुएँ से बाहर निकाल लिया गया.फिलहाल विश्रामपुर पुलिस जांच में जुटी हुई हैं.

ख़तरनाक कुएँ नुमा गड्ढे को पाटने की मांग

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सतपता एक बड़ी आबादी वाला गाँव है.जहाँ गाँव के बीच में एक खाली ग्राउंड है.गाँव के बच्चे भी इस जगह पर खेलते है.और इसी जगह एक बड़ा सा गढ्ढा नुमा खतरनाक कुआं है.जहां गांव वाले कुएँ में अपशिष्ट पदार्थ कचड़ा फेंकते हैं.बारिश का समय होने की वजह से कुएँ में पानी भरा हुआ है.वहीँ आज जब मृतिका बच्ची कुत्ते के दौड़ाने से भाग रही थी तो कुआं नजर नहीं आया जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ.घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों से कुआं को जल्द से जल्द मिट्टी डाल कर पाटने की मांग की है.ताकि भविष्य में दोबारा कोई हादसा न हो सके.
Share This Article
Leave a comment