सुन्नत शिविर में 400 बच्चों का पंजीयन हुआ
Contents
सुन्नत शिविर में 400 बच्चों का पंजीयन हुआअंबिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच द्वारा हर साल की तरह इस साल भी लगभग 400 बच्चों का पंजीयन किया गया है सुन्नत शिविर का कार्यक्रम दो दिवसीय 17 एवं 18 फरवरी स्थान सामुदायिक भवन बरेजपारा अंबिकापुर में आयोजित है।छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के चिकित्सकों के द्वारा बच्चों का जांच उपरांत सुन्नत खतना किया जा रहा है. सुन्नत में शामिल होने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों का नाश्ता एवम खाने का इंतजाम छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच द्वारा किया गया है। लगभग पिछले 11 सालों से लगातार सुन्नत कार्यक्रम का प्रोग्राम किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ मुस्लिम युवा मंच के सदस्यगण वसीम अकरम बबलू वसीम अंसारी तबरेज अंसारी, खुर्शीद अंसारी, इमरान बंटी, अनीक अंसारी ,शोएब सिद्दीकी, हारून रशीद खुर्शीद अंसारी तैयब अंसारी, राजा अंसारी वसी उजमा सलमान ,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।