क्षेत्रीय विधायक व कार्यक्रम के अतिथि को ही रास्ते में रोका अधिकारियों ने
जनता ने कहा अब तक का सबसे फ्लॉप महोत्सव
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/मैनपाठ महोत्सव में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस के अधिकारियों ने क्षेत्र के विधायक व कार्यक्रम के अतिथि रामकुमार टोप्पो को ही सुरक्षा के मध्य नजर कार्यक्रम स्थल में घुसने से रोक दिया इसके बाद उनके समर्थ कौन है जमकर हल्ला गुल्ला मचाने लगे. यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग आधे घंटे तक चला रहा अधिकारी विधायक उनके समर्थन की एक ना सुन रहे थे जबकि बार-बार विधायक अपना परिचय स्वयं देते नजर आए.जिसकी जानकारी जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को हुई के मौके पर पहुंच गया और तत्काल बीच बाजार करते हुए विधायक को मंच की ओर ले गए तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं के द्वारा आज तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का उद्घाटन किया गया परन्तु यहां सुरक्षा के नाम पर जिस प्रकार से जनप्रतिनिधियों से अंजान पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था उससे तो आयोजन का सारा उत्साह ही फीका पड़ गया. आज गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को ही कार्यक्रम में नहीं घुसने देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विधायक के समर्थक पुलिसकर्मी को विधायक का परिचय भी बता रहे थे परन्तु इसके बाद भी उन्हें गेट पर रोका गया. जबकि विधायक कार्यक्रम के अतिथि भी थे इस दौरान हंगामा होने पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने मामले को संभाला और फिर विधायक को भीतर जाने दिया गया. आज यह घटना जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. बरहाल अवस्था का आलम पूरे महोत्सव में ही देखा गया जिला प्रशासन के द्वारा महोत्सव को सही तरीके से ऑर्गेनाइज नहीं किया गया था जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को कार्यक्रम स्थल में पहुंचने देने से पहले रोक दिया गया इसके कारण वह लौट गए.