Contents
बालक व बालिकाओं में आत्म विश्वास पैदा करना ही मुल उद्देश्य – शिल्पा पाण्डेअम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ विजन समाजसेवी संस्था के द्वारा आज स्थानीय गर्ल्स स्कूल में जीवन अनमोल है के थीम पर छोटे बच्चों द्वारा किए जा रहे आत्महत्या के कर्म को समझने एवं उन्हें रोकना हेतु जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवक ठाकुर राम राजवाडे उपस्थित रहे उन्होंने बच्चियों को आश्वासन दिया की उन्हें अपनी समस्याओं को बताने में अब डरने की जरूरत नहीं है वे सभी बेहिचक होकर अपनी परेशानियों को बता सकते हैं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी भी बच्चियों और महिलाओं के मामले में अत्यंत संवेदनशील है वेद निरंतर प्रयास कर रही हैं की महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.विशिष्ट अतिथि के रूप में आए ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर के एन सिंह ने कहा की छात्र-छात्राओं को मां से मजबूत होने की जरूरत है समस्या कितनी भी बड़ी क्यों ना हो उसके सामने न हारना ही जीवन अनमोल है की थीम को सार्थक करता है. विशिष्ट अतिथि के रूप में आए महिला थाने की थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे ने कहा बच्चियों की संवेदनशीलता बच्चों के मुकाबले ज्यादा होती है इसलिए लड़कियों को ज्यादा संभाल के रहने की जरूरत है और उन्हें अपनी मर्यादा व दायरे को समझने की भी जरूरत है ताकि वे आगे आने वाले मुसीबत से खुद को बचा सके. जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं सशक्त महिला नेत्री नूतन विश्वास ने सभी छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे किसी भी स्थिति में कमजोर नहीं पड़ेगी ना ही जीवन को जोखिम में डालने के बारे में सोचेंगे हर समस्या का विकल्प है और समाधान भी आगे नूतन विश्वास ने कहा हमारा पूरा सहयोग विजन समाजसेवी संस्था के साथ है जब भी जरूरत पड़ेगी हम उपस्थित रहेंगे.कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मंजूषा भगत ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा की आज महिलाएं कमजोर नहीं है किसी भी क्षेत्र में नहीं है उनके तरक्की के रास्ते खुले हुए हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है हर कदम हम सभी उनके साथ हैं और अगर कोई गलती भी हो गई है तो जीवन से समझौता करना अनुचित है उसका हल निकालना ही ठीक है. कार्यक्रम के प्रारंभ में परिचय उद्बोधन में विजन समाजसेवी संस्था की डायरेक्टर शिल्पा पांडे सृष्टि ने बताया जीवन अनमोल है की थीम पर विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में आत्महत्या विरोधी जन जागरूकता का कार्यक्रम हम सभी के द्वारा किया जा रहा है इसका उद्देश्य बालक व बालिकाओं में यह विश्वास पैदा करना है कि वह अकेले नहीं है विजन जैसी कई संस्थाएं उनके साथ हैं जो समस्या में अपने टीचर्स को या घर में नहीं बता सकते वह समाज सेवी संस्था तक सीधे बता सकते हैं जिससे समाज से भी संस्था वाले उनके काउंसलिंग कर उन्हें उसे निराशा या अवसाद से बाहर निकलने में मदद करें आगे शिल्पा पांडे ने बताया विजन समाजसेवी संस्था विगत 18 वर्षों से लगातार महिलाओं बच्चों तथा किशोरियों के कल्याण के लिए निस्वार्थ कार्य कर रही है जिसका मात्र उद्देश्य उन लोगों की जिंदगियां बचाना है जो किसी भी कारण से खतरे में है कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य महोदय आर एल मिश्रा द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में एक आशा और उम्मीद का संचार होता है तथा जीवन जीने की नई प्रेरणा मिलती मिलती है कार्यक्रम में स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं विजन की सदस्य शशि कला नेवी अपनी बात रखी तथा आत्महत्या को समाज के लिए एक अभिशाप बताया जान जन जागरूकता से ही इसमें कमी लाई जा सकती है यह कहा उक्त कार्यक्रम में महिला मोर्चा की सक्रिय कार्यकर्ता प्रियंका चौबे शिव कुमारी आसन बेगम नूर ऐसा खातून ज्ञान लता कुजूर तारामणि श्वेता सिंह हाल कन्या जितेंद्र कुमार पांडे उपस्थित थे साथ ही विद्यालय परिवार की समस्त छात्राएं उपस्थित थी कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता दास जी द्वारा किया गया.