शॉर्ट सर्किट से दुकान व होटल में आग लगने से करोड़ों का सामान स्वाहा

vartamansandesh

8 घंटे कड़ी मुस्क्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

पुलिस विभाग व दमकल कर्मियों ने झोंकी ताकत

वसीम खान/वर्तमान संदेश न्यूज/अंबिकापुर/ शहर के चोपडापारा स्थित अर्बन चौपाटी के पास संचालित स्पोर्ट्स सेंटर दूकान में सोमवार सुबह तकरीबन 10.30 बजे भीषण आग लगी.आग की लपटों ने आसपास के इलाकों के घरों को भी अपने जद में ले लिया. जिसके कारण एक बड़े होटल में भी आग लग गई. आग इतना भीषण तरीके से लगा है कि तकरीबन दो घंटे के बाद भी आग पर काबू पर फायर ब्रिगेड के जवानों ने काबू नहीं पाया है. वहीं आग के बड़ते दायरे को देखते हुए दोनों बिल्डिंगों के अगल बगल के घरों व दुकानों को भी खाली कराया जा रहा है. मौके पर स्वयं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं जो हर तरीके से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.आग के आग के धुँए से आस पास का पूरा इलाका भर गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने मशक्कत कर रही है। स्पोर्ट्स सेंटर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग….

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि तकरीबन 10:00 बजे के आसपास अचानक लाइट कट गई थी उसके बाद फिर लाइट आने के बाद स्पोर्ट्स सेंटर में शॉर्ट सर्किट हुआ संभवतः जिसके कारण अचानक धुआं निकलने लगा. लोग कुछ समझ पाए देखते देखते स्पोर्ट्स सेंटर के चौथा माला पर आज फैल गया और आग ने  स्पोर्ट्स सेंटर के ठीक बगल स्थित एक बड़े होटल को भी अपने चैतपेट में ले लिया. इस भीषण अग्निकांड में समाचार लिखे जाने तक स्पोर्ट्स सेंटर हुआ होटल बुरी तरह आंख से जल चुके थे फायर ब्रिगेड के जवान काफी प्रयास करने के बाद भी काबू नहीं कर पाए थे.

SECL विश्रामपुर व भटगांव के भी अग्निशामक वाहन अम्बिकापुर पहुंचे…

बेकाबू आग को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आपात स्थिति में एसईसीएल विश्रामपुर व भटगांव क्षेत्र से भी दमकल की आधुनिक वाहनों को आग बुझाने के लिए तत्काल बुलाया गया. वहां भी स्पोर्ट्स सेंटर व होटल में लगे आग को बुझाने में प्रयास कर रहे हैं लेकिन आज 3 घंटे बाद भी नियंत्रण से बाहर है.

करोड़ों का नुक़सान व होटल में रखें 8 गैस सिलेंडर के फटने का डर…..

इस अग्निकांड में जहां एक और स्पोर्ट्स सेंटर हुआ होटल के जलने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है वही होटल के किचन में 8 गैस सिलेंडर वह भी भरे हुए रखे होने के कारण उन सिलेंडरो के फटने के दहशत के कारण पुलिस अधिकारियों के द्वारा आसपास का क्षेत्र भी खाली कर दिया गया है. वही अग्निकांड को देखने के लिए एकत्रित भीड़ को भी हटा दिया गया है ताकि अगर गैस सिलेंडर फटता है तो किसी प्रकार का जनहानिना हो सके. हालांकि ऐसी कोई घटना नहीं हुई..
Share This Article
1 Comment