ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस निकाला गया जो शहर का मुख्य मार्ग होते हुए कलाकेंद्र पहुंच कर जलसे में तब्दील हो गई

vartamansandesh

शहर के प्रतिभावान युवक युवतियों का किया गया सम्मान

अम्बिकापुर /वर्तमान संदेश न्यूज/सीरतुन्नबी कमेटी के द्वारा आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आज शहर के मोमिनपुरा मोहल्ले से भव्य जूलूस निकाला गया जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर के कला केंद्र में पहुंच एक जलसे में तब्दील हो गयी.जहां मुस्लिम समुदाय के स्कॉलर इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हुजूर सल्लल्लाहु वसल्लम की जिंदगी में प्रकाश डालें. दरअसल कार्यक्रम का शुभारंभ जयस्तंभ चौक स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ जहां से एक जुलूस प्रारंभ हुआ. जिसमें जामा मस्जिद के छात्र नांत पढ़ते हुए सदर रोड़, स्टेट बैंक रोड़, रसूलपुर, मोमिनपुरा मोहल्ले पहुंचे और वहां पहले से एकत्रित लोग जूलूस में शामिल हो गए इसके बाद विशाल जुलूस बरेज तालाब होते हुए जमा मस्जिद से सदर रोड ,महामाया चौक, देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक से कला केंद्र में जूलूस पहुंच कर एक जलसे में तब्दील हो गई. जहां कार्यक्रम का शुरुआत मुस्लिम मौलानाओं के द्वारा किया गया इस दौरान सभी मुस्लिम स्कॉलर एवं मौलाना के द्वारा इस्लाम धर्म के अंतिम नबी मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालें.

PSC परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में इस वर्ष छत्तीसगढ़ पीएससी में सरगुजा के सफल प्रतिभागियों को शहर काजी मौलाना अबुलेशआजमी, मौलाना मुफ्ती शगीर अहमद, हाफिज यूसुफ के द्वारा सम्मानित किया जिनमें अनन्या अग्रवाल, राणा विजय सिंह, अभिषेक तिवारी ,अक्षय कुमार तिवारी, प्रियंका रवि ,शुभम देव, अमन सिंह रिचा बंसल सरवन बंसल, अंचला गिरी,सर्वेश पटेल. इसके पश्चात कक्षा 10वी में उच्च अंक लाने वाले सना परवीन पिता मोहम्मद फारूक, शिफा फातिमा पिता नूर एन मोहम्मद, वह अली राजा पिता कुतुबुद्दीन खान व कक्षा 12वीं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बेबी अफरीदा पिता पिता मोहम्मद मुनीर अब्दुल कलाम पिता मुस्तफा अंसारी मेहर फातिमा पिता जावेद अख्तर को सम्मानित किया गया.

सरगुजा प्रेस क्लब के पदाधिकारी का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में सरगुजा प्रेस क्लब के पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया जिन्हें मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष दीपक सराठे, महासचिव रोमी सिद्दीकी उपाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, रामप्रवेश विश्वकर्मा सचिव रामकुमार यादव, शेखर गुप्ता व कोषाध्यक्ष दीपक कश्यप को कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया है.

मदरसों में तालीम हासिल करने वाले छात्रों का हुआ सम्मान

अम्बिकापुर के विभिन्न मदरसों में तालीम हासिल करने वाले मदरसों के छात्रों जिनमें हसनैन राजा पिता अब्दुल हफीज मदरसा अल शकूर ग्राम लचकी, हाफिज अहमद रजा पिता नूर हसन मदरसा फैजुलरसूल अंबिकापुर, मोहम्मद अफसर पिता मोहम्मद निसार मदरसा फैजुल अनवर मोमिनपुरा, हाफिज मोहम्मद जुनेद पिता तौकीर अहमद साहब मदरसा फैजूल अनवार जयस्तंभ चौक, हाफिज गुलाम जबर पिता मोहम्मद हबीब अंसारी मदरसा मायापुर व अहमद राजा पिता हाजी कयामुद्दीन साहब मदरसा फैजुल अजीजी मिल्लत रसूलपुर को सम्मानित किया गया वही बास्केटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आबिद हुसैन पिता लियाकत हुसैन रेफरी राज्यस्तरीय बास्केटबॉल को भी सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम में इस वर्ष हज करने वाले हाजी बदरूद्दीन निवासी रसूलपुर हाजी अमानुल्लाह मोहम्मद मेराज अंसारी गोविंदपुरा मोहम्मद अख्तर छम्मा खरसिया नाका हाजी मोहम्मद इदरीश अंसारी सदर रोड मोहम्मद एनुअल आबेदीन सदर रोड व मोहम्मद फारुक खान कुटन पर को सम्मानित किया गया है.कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल , बालकृष्ण पाठक,सफी अहमद, जेपी श्रीवास्तव ,राकेश गुप्ता, हेमंत सिंह,बंटी शर्मा, संजय सिंह निखिल विश्वकर्मा उपस्थित थे.कार्यक्रम का आयोजन सीरतुन्नबी कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, मो.रशीद अंसारी, रशीद पेंटर, सैयद अख्तर हुसैन, निक्की खान, काजू खान,फैजान अहमद, रियाजउद्दीन, इमरान सिद्दीकी, तुफान अंसारी, तनवीर हसन, हसीब खान, सोनू खान (रशीद बस) असफाक अहमद ( पापुलर बस सर्विस) सहित काफी संख्या में कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
Share This Article
Leave a comment