जल्द ही सामुदायिक भवन का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है मंत्री ने
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ केबिनेट मंत्री व सीतापुर विधायक अमरजीत भगत ने आज बतौली विकासखंड के ग्राम तेलाईधार और टोकोपारा में मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया है.बताया जा रहा है कि पूर्व में मुस्लिम सामाज के लोगों ने यहां भवन की मांग रखी थी.
जिसकी सौगात आज उन्हें दी गई. जल्द ही सामुदायिक भवन का निर्माण पूरा हो इसके लिए मंत्री भगत ने आदेश दिया है.मुस्लिम सामाज ने इस कार्यक्रम में सरकार के कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं के द्वारा विशेष प्रार्थना का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने जिला सहित प्रदेश के सुख शांति के लिए दुआ मांगी.
इस दौरान अपने भोजन में कैबिनेट मंत्री श्री भगत ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार समाज के हर तपके का विकास चाहती है जिस के तहत हर कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ना ही भूपेश बघेल सरकार की मुख्य उद्देश्य है. आने वाले समय में विकास के ओर भी बड़े कार्य होंगे.
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अम्बिकापुर अंजुमन के सचिव इरफान सिद्दीकी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा जिस प्रकार से सीतापुर विधानसभा सहित प्रदेश भर में जो कार्य कराया जा रहा है वह उल्लेखनीय हर समाज हर वर्ग के लोगों के लिए इनके द्वारा एक बेहतर सोच के साथ कार्य किया जाना यह बताता है कि कांग्रेस के विचारधारा में ही सबकी विकास संभव है.कार्यक्रम में बदरुद्दीन इराकी ,अब्दुल लतीफ वहां के पेश इमाम समाज के वरिष्ठ जन जमाा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अबरार अहमद मिस्बाही उपस्थित थे.