100 फीट ऊंचे रावण का दहन के साथ एक घंटे की आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केंद्र

vartamansandesh

श्री रामचरितमानस गायन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले मंडलियों को नगद पुरस्कार

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ अम्बिकापुर में होने वाले भव्य रावण दहन व दशहरा पर्व को लेकर तैयारी शुरू हो गई है इसी के साथ आज सरगुजा सेवा समिति वह नागरिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में दशहरा कार्यक्रम को लेकर एक पत्रकार वार्ता रखी गई जिसमें के सदस्यों ने बताया कि 17 अक्टूबर से शहर के सरस्वती शिशु मंदिर के सभागृह में दो दिवसीय श्री रामचरितमानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन 11:30 से किया जाएगा जो 18 अक्टूबर तक चलेगा, 21 अक्टूबर शनिवार को कला केंद्र मैदान में शैला नृत्य भी आयोजन किया जाएगा वहीं 24 अक्टूबर मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे से श्री राम मंदिर से पीजी कॉलेज मैदान तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सायंकाल 6:00 बजे से भव्य आतिशबाजी के बीच 100 फीट के रावण और 60 फीट के कुंभकरण 50 फीट के मेघनाथ की पुतला धन किया जाएगा. रावण दहन के दिन ही शिवा काशी की टीम के द्वारा 1 घंटे तक की जाने वाली आतिशबाजी का विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. सरगुजा सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रजनी रवि शंकर त्रिपाठी ने कहा कि आयोजन वास्तव में उनके पति पूर्व विधायक स्वर्गीय रविशंकर त्रिपाठी की देन है उनके समय बनी टीम के युवा आज भी इस आयोजन को सभी के सहयोग से भाव रूप से आयोजित कर रहे हैं और आने वाले समय में भी यह और भाव होता जाएगा उन्होंने कहा कि सरगुजा में होने वाले दशहरा पर्व छत्तीसगढ़ के बस्तर के बाद सबसे बड़ा दशहरा माना जाता है. निगम के सभापति वह कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता का पालन करते हुए कार्यक्रम को भाव रूप से आयोजित किया जाएगा इस दौरान अखिलेश सोनी ,राजीव अग्रवाल प्रयागराज साहू सुनील गोयल दीपक अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे

विजेता वह प्रतिभागी टीम होंगे पुष्कृत

समिति के सदस्य संजय अग्रवाल ने बताया कि रामचरितमानस गायन व सैला नृत्य में प्रतियोगिताओं को प्रमाण पत्र हुआ नगद राशि देकर पुष्कृत किया जाएगा दोनों ही टीम के प्रतिभागियों के प्रथम आने वाली टीम को 15001 रुपए और दूसरे स्थान में 10000 रुपए तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹7000 नगद पुष्कृत किया जाएगा वहीं सभी प्रतिभागियों को सद्भावना पुरस्कार के रूप में दो ₹2000 व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे वरिष्ठ नागरिक व बेस्ट कार्यकर्ता कभी सामान किया जाएगा.
Share This Article
Leave a comment