लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने घाटों में उमड़े श्रद्धालु, डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा किया 

vartamansandesh

घुनघुट्टा नदी के तट इस बार गंगा आरती का आयोजन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता जी ने आज घुनघुट्टा छठ घाट पर सूर्य मंदिर के निर्माण की घोषणा की गई है 

अम्बिकापुर /वर्तमान संदेश न्यूज/लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज दूसरा व सबसे महत्वपूर्ण दिन है आज छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाएं 36 घंटे उपवास करते हुए डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर पूजा किये है और कल सुबह सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो जाएगा. हम आपको बता दें कि अंबिकापुर के विभिन्न निगम के तालाबों सहित शहर से लगे खारून नदी के तट पर , शंकर घाट, में इस पर्व का आयोजन बड़े स्तर पर वर्षों से होता आ रहा है. हजारों की संख्या में इन नदियों व तालाबों के तटों पर समितियों व जिला प्रशासन के द्वारा पूजा करने वालों के हर सुविधा उपलब्ध कराई गई है, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सहित डीडीआरफ के जवान भी तैनात रखें गए हैं.
आपको बता दें कि उत्तर भारत के बिहार और झारखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ व्यापक पैमाने में मनाया जाता है वहीं सरगुजा चुकी बिहार ,उत्तर प्रदेश व झारखंड प्रदेश से लगा हुआ है और यहां रहने वाले लोगों की संख्या इन प्रदेशों से आए लोगों की बहुताए हैं इसी कारण यह त्यौहार सरगुजा आंचल में पिछले काफी वर्षों से धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है समय के साथ इस त्यौहार में लोगों की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।

घुनघुट्टा नदी के तट इस बार गंगा आरती का आयोजन

लोक आस्था का महापर्व छठ इस बार भी घुनघुट्टा नदी के तट घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति सोहगा करजी के द्वारा भव्य आयोजन किया गया है. समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति सोहगा करजी के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया . उन्होंने ने बताया कि इस वर्ष लगभग 25000 से ज्यादा श्रद्धालुओं और लगभग 1000 छठ ब्रती माताओं ने घाट पे आकर पूजा किया गया है.समिति के द्वारा की गई व्यवस्था को सभी ने सराहना की है.
इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केंद्र गंगा आरती और भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण रहा.समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता जी ने आज घुनघुट्टा छठ घाट पर सूर्य मंदिर के निर्माण की घोषणा की गई।उन्होंने इस निर्माण कार्य के लिए सभी से मदद की आपील की है. इस दौरान समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता प्रेम कुशवाहा, उत्तम राजवाड़े, मनोज कश्यप,
नारद गुप्ता, संजीव कश्यप, प्रकाश सोनी, सतेन्द्र कुशवाहा, गीता, संदीप, पंकज, विपिन, नीरज, तेजराज, आदर्श, पिंटू, आशु, मोंटी, मोनू, राज, राकेश मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a comment