अनोखी सोच संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा-पूजा महोत्सव में ग्रुप डांस का आयोजन किया

vartamansandesh

जजों द्वारा बड़ी मशक्कत से 20 प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल में

ग्रुप डांस में नागपुर, उड़ीसा जैसे अन्तर्राज्यीय प्रतिभागियों के अलावा छ.ग. के रायपुर, बिलासपुर, कटघोरा, रायगढ़, कोरिया एवं सरगुजा जिले के प्रतिभागियों ने भाग लिया
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/अनोखी सोच संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा-पूजा महोत्सव के रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आज ग्रुप डांस का आयोजन किया गया, जिसमें नागपुर, उड़ीसा जैसे अन्तर्राज्यीय प्रतिभागियों के अलावा छ.ग. के रायपुर, बिलासपुर, कटघोरा, रायगढ़, कोरिया एवं सरगुजा जिले के
प्रतिभागियों ने बेहतरीन थीम, परिधान एवं भाव-भंगिमा के साथ ग्रुप डांस में ऐसी मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुति दी कि जनसमूह में शमा बंध गया, और लोग तालियाँ बजाते हुए भाव-विभोर हो गए। माननीय जजों द्वारा बड़ी मशक्कत से 20 प्रतिभागियों का चयन सेमीफाइनल के लिये किया गया, जज के रूप में आज श्रीमती वर्नीता भसीन, श्रीमती निर्मला,  अंजनी पांडे एवं मिस्टर सिब्ते हसन जी ने महती भूमिका निभाई।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती भारती सोनवानी, श्रीमती नीलम राजवाड़े, श्रीमती प्रियंका चौबे, श्रीमती मधु चौदहा, श्रीमती मंजूषा भगत श्रीमती पूजा सोनी,  दिनेश साहू,  मनीष सिंह,  हरमिंदर सिंह टिन्नी,  विकास वर्मा,  दिलीप भसीन,  राकेश साहू जी उपस्थित रहे जिनका संस्था के सदस्यों द्वारा यथोचित सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी,भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ला, संतोष साहू, बनाफर केरकेट्टा, मोनू कुजूर, सत्यम साहू, बजरंग साहू, भक्कू मुंडा,राकेश मुंडा, अंकित केरकेट्टा, संदीप दास, प्रिंस सिंह, भोला सिंह, पंकज मुंडा, चांगुड़, सुधीर साहू, संदेश पासवान, राजा बाबू,अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment