सरगुजा सेवा समिति, नागरिक समिति के द्वारा सरगुजा संभाग लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

vartamansandesh

संभाग के 40 टीमों ने भाग लिया, विजयदशमी के दिन विजेताओं का होगा सम्मान

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/विजयदशमी महोत्सव 2026-24 हेतु जिला प्रशासन व सरगुजा सेवा समिति, नागरिक समिति के तत्वावधान में दशहरा पर्व के तहत आज स्थानीय कला केंद्र में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश की डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने किया. इस अवसर पर सिंह देव मादर को थाप देते हुए ग्रामीणों के साथ थिरकते नजर आए.
सरगुजा लोक नृत्य कार्यक्रम में सरगुजा के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 40 दलों ने कर्मा, सुगा व शैला नृत्य का प्रदर्शन किया. इस दौरान कलाकारो के द्वारा प्रस्तुत नृत्य को देखकर आमजन मंत्रमुग्ध हो गए लगभग 35 वर्षों से यह कार्यक्रम सरगुजा में निरंतर चल रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य लुप्त हो चुके सरगुजा नृत्य को बचाए रखना है. जिसका के आयोजन में जिला प्रशासन की भी भागीदारी रहती है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंह देव ने इस दौरान कहां की लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है ग्रामीण दूर गांव से यहां अपनी पहचान अपने संस्कृति को बनाए रखने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूर्व विधायक भाजपा के नेता स्वर्गीय रवि शंकर त्रिपाठी की देन है उनकी सोच बहुत दूरदर्शी है थी वह हर वर्ग हर क्षेत्र में अपनी सोच की तहत कार्य करना चाहते थे जिसके परिणाम स्वरुप विजयदशमी के अवसर पर लोक नृत्य अपने संस्कृति को बचाने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था आज सरगुजा के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से लोग यहां इस कार्यक्रम की प्रस्तुति करने आए हैं.
आयोजन समिति के प्रमुख पूर्व विधायक श्रीमती रंजनी शंकर त्रिपाठी ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है सरगुजा का विजयदशमी महोत्सव से पहले होने वाले इस संभाग स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता पूरे सरगुजा संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है साल भर से ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस आयोजन का इंतजार करते हैं ताकि बेहतरीन प्रस्तुति दे सकें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस कार्यक्रम को और भाव तरीका से मनाया जाएगा. निर्णायक टीम में सरगुजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सराठे, महासचिव रोमी सिद्दीकी, उपाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपाध्यक्ष रामप्रवेश विश्वकर्मा, सचिन शेखर गुप्ता रामकुमार यादव व दीपक कश्यप थे.कार्यक्रम में सरगुजा सेवा समिति अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी,नागरिक समिति अध्यक्ष अजय अग्रवाल,वरिष्ठ नागरिक टी.एस सिँह देव,अनिल सिंह मेजर,ललन प्रताप सिंह,जे पी श्रीवास्तव,हेमंत सिन्हा,राकेश गुप्ता,अखिलेश सोनी,विद्यानंद मिश्रा,संजय अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,राजेश कश्यप, प्रयाग साहू,मुकेश अग्रवाल, आलोक दुबे,महेंद्र अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,भारत सिंह सिसोदिया,मधुसूदन सुक्ला, नीरज अग्रवाल,अमन अग्रवाल,दिव्यांशु केशरी,करता राम गुप्ता,संदीप जायसवाल,मधु चोदाहा,प्रियंका चौबे,संगीता सोनी,बबली नेताम,पूजा सोनी,पूनम सिंह,नीलम राजवाड़े,किरन मिश्रा,अरुणा सिंह,रश्मि जयसवाल, आशा शुक्ला,सीमा कश्यप,प्रीति सिंह राजपूत,सुमन यादव,कविता सिसोदिया,पूजा नायक संगीता सोनी व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |
Share This Article
Leave a comment