श्री गुरु नानक देव की 554 वां जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई

vartamansandesh

नगर के हर चौराहे पर आतिशबाजी के साथ स्वागत व पुष्प वर्षा

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव की 554 वां जयंती समारोह के पुर्व संध्या आज सिख समुदाय के द्वारा शहर में भजन कीर्तन के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में इस बार गुरु ग्रंथ साहिब के साथ साथ सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों की झांकी भी निकाली गई जो कि आकर्षक का केंद्र रहा.
शोभायात्रा का शुरुआत स्कूल रोड़ स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा से हुई जोकि महामाया चौक,सदर रोड, पैलेस रोड होते बाबू पारा स्थिति गुरु नानक निवास में देर रात सम्पन्न हुई. इस दौरान शोभायात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत नगर वासियों के दौरान किया गया.
इस दौरान अम्बिकापुर गुरुद्वारा सभा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार रघुवीर सिंग छाबड़ा ने बताया कि प्रकार पूर्व पर यह शोभायात्रा गुरु नानक जी के उद्देश्यों को बताते का एक प्रयास है उन्होंने कहा कि गुरु महाराज साहब का उद्देश्य है कि तीर्थ करो,नाम जपों, ग़रीबों में अपनी कमाई को बांटों ताकि समाज में समन्वय बना रहे. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज ईश्वर के द्वारा भेजे गए एक अद्भुत रूप में संसार में आए और समाज में भेदभाव, उच्च नीच और उनके बीच चल रहे पाखंड को खत्म किया है. इस दौरान सिख समुदाय संकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.

 

Contents
नगर के हर चौराहे पर आतिशबाजी के साथ स्वागत व पुष्प वर्षाअम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव की 554 वां जयंती समारोह के पुर्व संध्या आज सिख समुदाय के द्वारा शहर में भजन कीर्तन के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में इस बार गुरु ग्रंथ साहिब के साथ साथ सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों की झांकी भी निकाली गई जो कि आकर्षक का केंद्र रहा. शोभायात्रा का शुरुआत स्कूल रोड़ स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा से हुई जोकि महामाया चौक,सदर रोड, पैलेस रोड होते बाबू पारा स्थिति गुरु नानक निवास में देर रात सम्पन्न हुई. इस दौरान शोभायात्रा का स्थान स्थान पर स्वागत नगर वासियों के दौरान किया गया. इस दौरान अम्बिकापुर गुरुद्वारा सभा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार रघुवीर सिंग छाबड़ा ने बताया कि प्रकार पूर्व पर यह शोभायात्रा गुरु नानक जी के उद्देश्यों को बताते का एक प्रयास है उन्होंने कहा कि गुरु महाराज साहब का उद्देश्य है कि तीर्थ करो,नाम जपों, ग़रीबों में अपनी कमाई को बांटों ताकि समाज में समन्वय बना रहे. उन्होंने कहा कि गुरु महाराज ईश्वर के द्वारा भेजे गए एक अद्भुत रूप में संसार में आए और समाज में भेदभाव, उच्च नीच और उनके बीच चल रहे पाखंड को खत्म किया है. इस दौरान सिख समुदाय संकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.
Share This Article
2 Comments