रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/प्रतिवर्ष की भांति अनोखी सोच संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा-पूजा महोत्सव में रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आज रंगोली एवं रस्सी खींच प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सरगुजा संभाग के दूरस्थ अंचलों से प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह एवं ऊर्जा के साथ भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनकी प्रतिभा का आकलन करने में निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से सीमा शर्मा, बिन्नी त्रिपाठी, हेलेना नायर, दीपमाला सिंह ने महती भूमिका निभाई एवं विजेताओं का चयन करके सुरक्षित रख लिया, जिसे फाइनल के दिन घोषित किया जाएगा। इसी तारतम्य में महिलाओं हेतु आयोजित रस्सी खींच प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पूरी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ 32 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें विजेता के रूप में क्रमश: सुशीला ग्रुप शंकरगढ़ प्रथम एवं सुन्दरी साहू मणिपुर ग्रुप घोषित हुईं। रस्सी खींच प्रतियोगिता इतनी रोचक एवं संघर्षशील रही की दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते रह गए। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुमन सिंह, डॉक्टर स्मिता परमार, डॉक्टर स्वप्निल विल्सन, श्रीमती स्वाति शुक्ला, संजय अम्बष्ट, विद्यानंद मिश्रा, स्वरूप सिंह बाबरा उपस्थित थे। जिनका संस्था के सदस्यों द्वारा यथोचित सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी,भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू,भोला रक्सेल, अजय साहू, नीलेश साहू,खुशबू केरकेट्टा, बीगन साहू, वीरेन्द्र साहू, दीपक सराठे, रूपेश बेहरा, आकाश साहू, अंकुश साहू, बाबा सिंह, चंदन चौरसिया, मोनू साहू, चुनमुन, प्रदीप साहू, मुकेश मुंडा, रंजीत गुप्ता, रूपेश साहू, गुड्डू केरकेट्टा, अनुग्रह बघेल, रवि गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
Your writing style makes this topic very engaging. I enjoyed reading this and learned something new. I appreciate the detailed information shared here. This post is really informative and provides great insights! I appreciate the detailed information shared here. Thank you for breaking down complex concepts so clearly.
Your writing style makes this topic very engaging. I enjoyed reading this and learned something new. I appreciate the detailed information shared here. This post is really informative and provides great insights! I appreciate the detailed information shared here. Thank you for breaking down complex concepts so clearly.
embv7u
hwrwva
0tshk8
fqvrcb
0sk8hz
32n0ss
ywrwep
wet9ts
flo78c
1pucux