Contents
41 वीं सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का करेंगी प्रतिनिधित्वअम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/41वीं सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता हरियाणा में 21 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित होने वाली है. इस प्रतियोगिता में सरगुजा जिला नेटबॉल संघ की खिलाड़ी कुमारी खुशबू गुप्ता का चयन हुआ है. जो छत्तीसगढ़ सीनियर नेटबॉल महिला टीम का हरियाणा में प्रतिनिधित्व करेगी.राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा की खिलाड़ी खुशबू गुप्ता का चयन हुआ है. खुशबू एक प्रशिक्षक के रूप में माउंट लीटेरा ज़ी स्कूल अंबिकापुरयह में पदस्थ हैं और बच्चों को नेटबॉल का अभ्यास करती है. यह बड़ी उपलब्धि है की हमरे जिला की खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहें हैं.और आगे भी इसी तरह कई राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होते रहेंगे.