द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता अम्बिकापुर में शुरू

vartamansandesh

जुनियर बालक वर्ग में करण मल्होत्रा एवं अर्जुन मल्होत्रा तथा कैडेट बालिका वर्ग में अनन्या गोटेकर एवं सिया मेघानी ने फायनल में प्रवेश किया

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश/छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में सरगुजा जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा दिनांक 08 से 10 सितंबर, 2023 तक मल्टीपर्पज़ इंडोर स्टेडियम, गांधी स्टेडियम, अंबिकापुर, सरगुजा (छ.ग.) में आयोजित ” द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023″ में आज यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं । उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में सरगुजा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव नावेद खान ने बताया कि यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के क़्वार्टर फायनल मुकाबले खेले जा चुके हैं एवं सेमी फायनल खेले जा रहे हैं तथा फायनल के मुकाबले खेले जाने हैं । प्रतियोगिता में अभी तक खेले गए मैचों के परिणाम निम्नानुसार है
यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालक एकल वर्ग:-
सेमीफायनल – करण मल्होत्रा (रायपुर) ने एंड्र्यू टी विलियम्स (रायपुर) को 3-2 तथा अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) ने यशवंत डेकाटे (रायपुर) को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
यूथ UNDER-17 (जुनियर) बालिका एकल वर्ग:-
सेमीफायनल -आरना खोटेले (रायपुर), सूची वर्मा (दुर्ग), आहना सिंह (रायपुर), चारवी मढ़रिया (दुर्ग) ने सेमी फायनल में में प्रवेश किया.
यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालक एकल वर्ग:-
सेमीफायनल – आरव जैन (दुर्ग), श्रेष्ठ मिश्रा (रायपुर), दीक्षांत जांगड़े (बिलासपुर) एवं प्रियांश मरावी (बिलासपुर) ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया.
यूथ UNDER-13 (कैडेट) बालिका एकल वर्ग:-
सेमीफायनल – अनन्या गोटेकर ने समाया पांडे को 3-2 तथा सिया मेघानी (बिलासपुर) ने नेहल वर्मा (बलौदाबाजार) को 3-1 से हराकर फायनल में प्रवेश किया.
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर तथा सहायक मुख्य निर्णायक अजीत बेनर्जी एवं पी.एन. मजूमदार हैं.उपरोक्त जानकारी टूर्नामेंट डायरेक्टर विनय बैसवाड़े ने दी है.

Share This Article
Leave a comment