23 वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन अम्बिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल में शुरू

vartamansandesh

प्रदेश के 5 संभाग के 390 छात्र-छात्राएं ले रहे हैं भाग

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/23 वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन अम्बिकापुर मल्टीपरपज स्कूल आज से प्रारंभ हो गया है कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा किया गया है. शालेय कीड़ा प्रतियोगिता में राज्य के 5 संभाग के छात्र-छात्राएं भाग लेने अंबिकापुर पहुंचे हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में खो-खो, शतरंज और बास्केटबॉल का खेल यहां खेला जाएगा.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से आपस में प्रेम सद्भाव की भावना बढ़ती है. खेल के माध्यम से ही एक दूसरे को लोग बेहतर तरीका जानते हुए आगे बढ़ते हैं उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले में होने वाले चार दिवसी खेल प्रतियोगिता में प्रदेश भर के बच्चे अच्छे अनुभव लेकर अपने घरों की ओर लौटे ऐसी कामना करता हूं. सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में 5 संभाग के लगभग 390 से ज्यादा छात्र-छात्राएं खेल प्रतिदिन भाग लेने के लिए अंबिकापुर पहुंचे हैं.कुंदन कुमार ने स्वागत उद्बोधन में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि खेल समाज को जोड़ने का काम करता है। खेल ऐसी विधा है जिसमे सभी वर्ग के लोग एक समान भावना खेल भावना के साथ खेलते हैं, सभी खिलाड़ी इसी भावना से खेलें। सभी निर्णायक निष्पक्ष रूप से निर्णय दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना खेलबो, जीतबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से साकार किया जा रहा है। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी खिलाड़ियों हेतु सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी व खास तौर पर शिक्षक विभाग के सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि खेल प्रतियोगिता में किसी प्रकार की कोई व्यवधान न उत्पन्न हो आयोजन अच्छा तो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में मौसम दिन में कुछ गरम होती है लेकिन शाम को मौसम काफी अच्छा होने से बेहतर माहौल में यहां प्रतिभागी अपना खेल खेल सकेंगे.

राज्य के सभी पांच संभागों से आए 390 खिलाड़ी जीत के लिए लगा रहे जोर, विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेल में राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व

26 सितम्बर तक चलने वाली इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में खेल की कुल तीन विधाएँ खो-खो, बास्केट बॉल एवं शतरंज हेतु 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिका प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार को गांधी स्टेडियम में बास्केट बॉल 17 वर्ष आयुवर्ग के बालक के मैच रायपुर एवं बिलासपुर संभाग के बीच और दुर्ग व बस्तर संभाग के बीच खेला जा रहा है। इसी तरह बास्केट बॉल बालिका 17 वर्ष आयुवर्ग का प्रथम मैच दुर्ग और बस्तर संभाग के बीच तथा दूसरा मैच रायपुर व बिलासपुर संभाग के बीच निर्धारित है। खो-खो 19 वर्ष बालक एवं बालिका का मैच शास. पी. जी. कॉलेज अम्बिकापुर में होगा जिसमें प्रथम मैच बालक वर्ग सरगुजा व बिलासपुर संभाग के बीच तथा दूसरा मैच बालक वर्ग दुर्ग व रायपुर संभाग के बीच निर्धारित है। इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम मैच रायपुर एवं बिलासपुर संभाग तथा दूसरा मैच दुर्ग व बस्तर संभाग के बीच होगा।प्रतियोगिता में राज्य के पांचों संभाग दुर्ग, रायपुर, बस्तर बिलासपुर और सरगुजा संभाग के खिलाड़ी शामिल हिस्सा ले रहे है। प्रत्येक संभाग से 78 खिलाड़ी अर्थात कुल 390 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। संभाग स्तरीय खेल के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलेंगे।
प्रतियोगिता में बास्केट बॉल 17 वर्ष आयुवर्ग के सभी मैच गाँधी स्टेडियम, खो-खो 19 वर्ष आयुवर्ग के मैच शासकीय पीजी कॉलेज मैदान व गाँधी स्टेडियम में तथा शतरंज के तीनों वर्गों के मुकाबले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन अम्बिकापुर में सम्पन्न होंगे।इस अवसर पर तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, खाद्य संरक्षण एवं नागरिक आपूर्ति आयोग के सदस्य अभिषेक सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी संभाग से आए खिलाड़ी उपस्थित थे।
Share This Article
1 Comment