विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ व क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

vartamansandesh

मैनपाट के समस्त संकुलों से चयनित प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में भाग लिए

मैनपाट/वर्तमान संदेश न्यूजविकासखण्ड मुख्यालय नर्मदापुर में कबाड़ से जुगाड़ व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान मैनपाट के समस्त संकुलों से चयनित प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में भाग लिए.आयोजित प्रतियोगिता प्रा शाला व मा शाला स्तर पर आयोजित की गई। इस दौरान छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रा शा स्तर में प्रा शा महारानीपुर प्रथम स्थान पर रहा व मा शा स्तर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने बाजी मारी.साथ ही क्विज प्रतियोगिता में श्रीकांत, प्रभा यादव , पूजा, व राजकुमारी अपने अपने कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव ने छात्रों के मेहनत को सराहा साथ ही और आगे बढ़ते हुए मैनपाट के नाम रोशन करने हेतु उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने कहा कि जिंदगी में क्रियेटिविटी बहुत जरूरी है. जिससे नित नए खोज करते हुए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है. बी आर सी सी मैनपाट बलबीर गिरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोजित प्रतियोगिता के महत्व को बतावा. उन्होंने बताया कि किस तरह से अनुपयोगी सामानों से बच्चों को सीखने में मदद मिल रही है. छात्र स्वयं से अनुउपयोगी सामानों ने लर्निंग मटेरियल बना रहे है.निश्चित ही बच्चे आगे बढ़कर अपनी कार्यक्षमता को और बढाएंगे.कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक काजेश घोष ने किया.
इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री नागेश्वर यादव , जनपद सदस्य चन्द्र प्रकाश सोनवानी,नथुनी यादव ,परमानन्द चौधरी ,शिव कंसारी, महावीर राम , सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.
Share This Article
12 Comments