पीजी कॉलेज के खेल मैदान में दो और हेलीपैड का निर्माण शुरू

vartamansandesh

स्टार प्रचारक को की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन बनवा रही है हेलीपैड, दो निर्माण के कुल तीन हेलीपैड होंगे इस मैदान में

खिलाड़ी व छात्र परेशान लेकिन सुनने वाला कोई नहीं, महाविद्यालय प्रबंधन भी मौन

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में दो ओर हेलीपैड का निर्माण करवा रही है इन दो हेलीपैड के निर्माण के बाद कॉलेज ग्राउंड में कुल तीन हेलीपैड हो जाएंगे वह भी कंक्रीट के. इसके बाद यहां खेलने वाले छात्र-छात्राओं को अब न सिर्फ दिक्कत होगा बल्कि उन्हें कहीं और जाकर अपना खेल अभ्यास करना होगा.
कॉलेज ग्राउंड में दोनों हेलीपैड निर्माण होने से यहां के न सिर्फ छात्रों में इस बात को लेकर रोष है वहीं यहां सुबह शाम यहां खेलने आने वाले खिलाड़ियों को भी काफी दुखी हैं
लेकिन चुनाव तत्काल है ऐसे में उनकी समस्याओं को सुनने वाला शायद कोई नहीं है हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि चुनाव के बाद दोनों हेलीपैड को हटा दिया जाएगा और खेल मैदान को पूर्व की भांति कर दिया जाएगा हालांकि यह तो चुनाव के बाद ही देखा जाएगा की यह अधिकारी अपने बातों पर कितना कायम रहते हैं लेकिन अब फिलहाल कॉलेज ग्राउंड के इस मैदान में खेल कूद कूद संभव नहीं है. 25 मीटर की परिधि वाले इन तीनों हेलीपैड में हजारों टन कंक्रीट डाले जा रहे हैं जिन्हें हटाना भी उतना ही मुश्किल होगा जितना निर्माण कार्य करने में हो रहा है.

 

Contents
स्टार प्रचारक को की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन बनवा रही है हेलीपैड, दो निर्माण के कुल तीन हेलीपैड होंगे इस मैदान मेंखिलाड़ी व छात्र परेशान लेकिन सुनने वाला कोई नहीं, महाविद्यालय प्रबंधन भी मौनअम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में दो ओर हेलीपैड का निर्माण करवा रही है इन दो हेलीपैड के निर्माण के बाद कॉलेज ग्राउंड में कुल तीन हेलीपैड हो जाएंगे वह भी कंक्रीट के. इसके बाद यहां खेलने वाले छात्र-छात्राओं को अब न सिर्फ दिक्कत होगा बल्कि उन्हें कहीं और जाकर अपना खेल अभ्यास करना होगा. कॉलेज ग्राउंड में दोनों हेलीपैड निर्माण होने से यहां के न सिर्फ छात्रों में इस बात को लेकर रोष है वहीं यहां सुबह शाम यहां खेलने आने वाले खिलाड़ियों को भी काफी दुखी हैं लेकिन चुनाव तत्काल है ऐसे में उनकी समस्याओं को सुनने वाला शायद कोई नहीं है हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि चुनाव के बाद दोनों हेलीपैड को हटा दिया जाएगा और खेल मैदान को पूर्व की भांति कर दिया जाएगा हालांकि यह तो चुनाव के बाद ही देखा जाएगा की यह अधिकारी अपने बातों पर कितना कायम रहते हैं लेकिन अब फिलहाल कॉलेज ग्राउंड के इस मैदान में खेल कूद कूद संभव नहीं है. 25 मीटर की परिधि वाले इन तीनों हेलीपैड में हजारों टन कंक्रीट डाले जा रहे हैं जिन्हें हटाना भी उतना ही मुश्किल होगा जितना निर्माण कार्य करने में हो रहा है.
Share This Article
Leave a comment