समाजिक कार्यों को समय समय पर अंजाम देने का है उद्देश्य
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ मिल्लत-ए- इराकी सामाजिक संस्था अम्बिकापुर के द्वारा 28 नवंबर 2023 को वृद्ध आश्रम और अनाथ आश्रम में जाकर कमेटी के द्वारा फल व बिस्किट वितरण किया गया.
इस दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा वृद्ध आश्रम के लोगों को अस्वस्थ कराया गया है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की किसी भी वस्तु की आवश्यकता होती है तो वह कमेटी को तत्काल संपर्क करें ताकि उन्हें वह सामान उपलब्ध कराया जा सके.कमेटी के सदर हाजी मिस्बाहुल इस्लाम
का कहना है इसी तरह के तमाम सामाजिक कार्य हमारे कमेटी के द्वारा आगे भी करते रहेंगे. इसके साथ ही कमेटी आगे भविष्य में समाज के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य में भी आगे बढ़कर काम करेंगी इसके लिए एक योजना बनाई जा रही है ताकि समाज के हर तबके के लोगों को समय पर इसका लाभ पहुंचाया जा सके. कमेटी के इकबाल आलम( बाबू भाई) ने कहा कि दिन दुखियों की सेवा करना ही इस्लाम धर्म के सिद्धांतों में एक है ऐसे में कमेटी अपनी पुरी ताकत के साथ पुरे संभाग में समाजिक कार्यों को समय समय पर अंजाम देगा ताकि समाज के जरूरत मंदों को इसका फायदा मिल सकेगा. इस दौरान कमेटी के सदर हाजी मिस्बाहुल इस्लाम , तहसीन अकरम, नौसाद आलम, जुनेद आलम, आमिर हसन, इक़बाल आलम और कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
का कहना है इसी तरह के तमाम सामाजिक कार्य हमारे कमेटी के द्वारा आगे भी करते रहेंगे. इसके साथ ही कमेटी आगे भविष्य में समाज के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य में भी आगे बढ़कर काम करेंगी इसके लिए एक योजना बनाई जा रही है ताकि समाज के हर तबके के लोगों को समय पर इसका लाभ पहुंचाया जा सके. कमेटी के इकबाल आलम( बाबू भाई) ने कहा कि दिन दुखियों की सेवा करना ही इस्लाम धर्म के सिद्धांतों में एक है ऐसे में कमेटी अपनी पुरी ताकत के साथ पुरे संभाग में समाजिक कार्यों को समय समय पर अंजाम देगा ताकि समाज के जरूरत मंदों को इसका फायदा मिल सकेगा. इस दौरान कमेटी के सदर हाजी मिस्बाहुल इस्लाम , तहसीन अकरम, नौसाद आलम, जुनेद आलम, आमिर हसन, इक़बाल आलम और कमेटी के तमाम सदस्य मौजूद रहे।