अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/संभाग के सबसे बड़े औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में अध्ययन करने वाले आदिवासी छात्र-छात्राओं को पिछले 6 महीने से भोजन भत्ता नहीं मिलने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत को लेकर आज छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा कर तत्काल भोजन भत्ता दिलवाने की मांग की है. दरअसल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर में अध्ययन करने वाले लगभग 90 छात्र एवं 35 से ज्यादा छात्राएं हॉस्टल में रहते हैं. इनमें अधिकांश आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं शासन के नियमानुसार इन छात्र-छात्राओं को भोजन के लिए बाकायदा भोजन भत्ता हर 6 महीने में जारी किया जाता है लेकिन औद्योगिक परिषद् संस्थान में व्याप्त लापरवाही का नतीजा है कि इन आदिवासी छात्राओं को पिछले 6 महीने से भोजन भत्ता नहीं दिया गया है.
जिसके कारण इन छात्र-छात्राओं को दो वक्त की भोजन के लिए अब जद्दोजहद करना पड़ रहा है. वहीं ज्ञापन सौंपने पहुंचे छात्रों का कहना है कि इससे पहले भी ऐसा मामला हुआ था जिसकी शिकायत करने पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के द्वारा शिकायत करने वाले छात्रों को होस्टल से निकाल दिया गया है.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर अमृतलाल धुर्वे ने आईटीआई के प्राचार्य को तत्काल कलेक्ट्रेट में तलब करते हुए मामले की जल्द से जल्द निपटारा करने की बात कही है. इस दौरान रचित मिश्रा सहित काफी संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट में उपस्थित थे.