अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनीसेफ छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेद्यशाला के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा साइंस ग्रुप ने सरगुजा एवं सूरजपुर जिले में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 20 नवम्बर को पुरे विश्व में बाल दिवस मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेद्यशाला व यूनीसेफ छत्तीसगढ़ के निर्देशन में समुचे छत्तीसगढ़ में 14 से 20 नवम्बर तक बच्चों के बीच विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें ब्लू वॉल, खेल की गतिविधियां, बाल सभा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर न सिर्फ बच्चों के बीच की प्रतिभाओं को बाहर लाने का प्रयास किया गया,
बल्कि बच्चे गांव, मुहल्ले, जिला, राज्य एवं देश के विषय में क्या सोचते हैं इस विषय पर सार्थक चर्चा बच्चों के बीच की गई। यह प्रतियोगिता नर्सरी कक्षा के बच्चों से लेकर 18 वर्ष तक के उम्र के बच्चों के बीच आयोजित की गई. सरगुजा साइंस ग्रुप एज्युकेशन सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम पंचायत राता, जमड़ी, करदोनी, कोरिमा ग्राम के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं अम्बिकापुर ब्लॉक के कतकालो, करजी, कंठी, मेण्ड्राकला के बच्चों सहित सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सरहरी, पोड़ी, सेमरा के बच्चों के बीच खेलकुद, पेटिंग, गीत, भाषण, डांस, किड्स टेक ओवर सहित कई कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। किड्स टेक ओवर कार्यक्रम के तहत् बच्चों को शिक्षक बनाते हुए उनसे कक्षाओं का संचालन कराया गया.
बालसभा के माध्यम से बच्चों को दी गई जानकारी
बालसभा के माध्यम से बच्चों के बीच ग्राम सभा के संचालन की जानकारी दी गई और उन्हें ग्रामसभा के निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में कार्य की जानकारी दी गई। वहीं बच्चों ने सरपंच, पंच की भूमिका का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत की समस्याओं को सामने रखा तथा उसके निवारण के लिये आवेदन भी सौंपा। बच्चों ने ग्राम के सड़क की बदहाली, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, नशा सहित कई ऐसे विषयों को बालसभा के दौरान उठाया और उसके निराकरण की बात कही। इस दौरान बच्चों को खो-खो, कबड्डी, लंगड़ी दौड़, मेढ़क दौड़, दौड़ सहित कई खेलों का आयोजन किया गया। यूनीसेफ छत्तीसगढ़ एवं बाल अधिकार वेद्यशाला द्वारा पिछले वर्ष भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 से 20 नवम्बर तक किया गया था।
जिसमें प्रदेश भर से लाखों बच्चों ने हिस्सा लिया था। सरगुजा साइंस ग्रुप अम्बिकापुर द्वारा पिछले वर्ष भी 40 से अधिक ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में विश्व बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी सरगुजा साइंस ग्रुप द्वारा 20 से अधिक ग्राम पंचायत एवं स्कूलों में विश्व बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा, शिल्पी गुप्ता, अजय सिंह, हामीद रजा, सूमन कुशवाहा, ब्रिजमोहन, संतलाल, आंचल कुशवाहा, सुन्दर बसिया, ममता एवं संस्था में इंटर्नशिप कर रहीं राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर की छात्रा हेमवंती, पल्लवी एवं ललिता का विशेष सहयोग रहा।