जल जीवन मिशन के तत्वाधान मे भूमि पूजन पूर्व संसदीय सचिव व विधयाक सिद्धनाथ पैकरा के हाथो से कराया गया

vartamansandesh

आने वाले समय में ग्रामीणों को पीने योग्य पानी उपलब्ध होगा

बलरामपुर/वर्तमान संदेश न्यूज/यूनुस खान/कुसमी विकासखंड के जमीरा पाठ के लोग 70 सालो से ढोढ़ी कि पानी पिने को मजबूर है. जिसको देखते हुए जल जीवन मिशन के तत्वाधान मे भूमि पूजन पूर्व संसदीय सचिव व विधयाक सिद्धनाथ पैकरा के हाथो से कराया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह व अशोक अग्रवाल कोढ़ी उपस्थिति भी उपस्थित थे. आने वाले समय में ग्रामीणों को पीने का साफ पानी मुहैया हो सकेगा.
आपको बता दे कि ग्राम जमीरा पाठ मे 3 करोड़ 58 लाख 39 हजार का नल जल योजना का काम होना हैं जिसमे 666 नग नल लगेगा, 23 किलोमीटर पाइप बिछाया जाएगा,2 नग पानी टंकी लगेगा जिसकी पानी रखने कि क्षमता 40 हजार लीटर रहेगा, और स्टील स्ट्रेक्चर 8 नग बनेगा जिसकी ऊचाई 12 मीटर रहेगा, जिसका भूमि पूजन पूर्व संसदीय सचिव व विधायक सिद्धनाथ पैकरा के हाथों से किया गया.
वही इस कार्यक्रम में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विकेश साहू, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमर दयाल यादव, अर्जुन यादव,युवा मोर्चा केराजा गुप्ता, राकेश भारती, भारतीय पशमादा मंच के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अंसारी, रमेश गुप्ता, एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित हुए.
Share This Article
Leave a comment