रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा सब नियम के तहत हो रहा है कार्य
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/अंबिकापुर के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अंबिकापुर रिटर्निंग ऑफिसर पर चुनाव चिन्ह बदलने का दबाव एवं धमकाने का आरोप लगाया है जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अम्बिकापुर विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर पुजा बंसल को अपनी सफाई देते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशियों को निर्वाचन के नियम के तहत ही चुनाव चिन्ह आवंटन किए गए हैं. दरअसल अंबिकापुर के निर्दलीय प्रत्याशी व रोटी पार्टी के नेता अनिल श्रीवास्तव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अंबिकापुर रिटर्निंग ऑफिसर पूजा बंसल पर यह आरोप लगाया कि चुनाव चिन्ह वितरण करने के बाद उन्हें रात्रि लगभग 10:30 बजे के बीच एसडीएम कार्यालय बुलाकर उन्हें उनके द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्ह उगता हुआ सूरज नहीं देने की बात करते हुए उन्हें इसे बदलने के लिए कहा गया उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके पीछे कुछ लोगों से पीछा भी करवा गया. निर्दलीय प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव ने पूजा बंसल पर राजनीतिक दबाव से प्रेरित होकर उक्त कार्य करने का भी आरोप लगाया है
वहीं दूसरी ओर रिटर्निंग ऑफिसर अंबिकापुर विधानसभा पूजा बंसल में प्रेस को बताया कि अनिल श्रीवास्तव के द्वारा उगता हुआ सूरज मांगा गया था लेकिन उगता हुआ सूरज सहित अन्य दो चिन्ह राज्यस्तरीय पार्टियों के लिए आरक्षित रहता है इसलिए उन्हें यह चिन्ह नहीं दिया गया है उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह निर्वाचन नियम के तहत ही वितरण किया गया है उनके ऊपर लगाकर सारे आरोप निराधार हैं चाहे तो प्रेस खुद नोटिस बोर्ड डॉक्यूमेंट देख सकता हैं.