छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न, बीजापुर के पदेड़ा के दक्षिण में पुलिस और माओवादियों की बीच हुई मुठभेढ़

vartamansandesh

2-3 नक्सलियों की मौत, सर्चिंग अभियान तेज

बीजापुर जापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/छत्तीसगढ़ में आज हुए प्रथम चरण के चुनाव के दौरान बीजापुर के पदेड़ा के दक्षिण में पुलिस और माओवादियों की बीच हुई मुठभेढ़ हो गया इस दौरान पुलिस के जवानों ने नक्सली को खदेड़ दिया. बताया जा रहा है
मतदान दिवस को एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली केरिपु 85 वी वाहिनी एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेढ़ लगभग 5-10 मिनट चली.माओवादियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा गया मौके पर खून के धब्बे एवं घसिटने के चिन्ह मिले. सभी जवान है सुरक्षित, आसपास सर्चिंग अभियान है जारी।
Share This Article
Leave a comment