सरगुजा क्षेत्र समेत छत्तीसगढ़ में सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से जन शिक्षण संस्थान सरगुजा का मशाल रैली

vartamansandesh

विभिन्न विभागों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के प्रशिक्षणार्थी गण ने भाग लिया

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के समन्वय मे स्वीप सरगुजा मतदाता अंतर्गत मशाल रैली का भव्य आयोजन किया गया।
जिसमें सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, सीईओ जिला पंचायत एन के कवर, निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा एम सिद्दीकी, डी पी ओ साक्षरता गिरीश गुप्ता, ए पी ओ जिला पंचायत चंदू मिश्रा, अकरम खान ए पी ओ लाइवलीहुड कॉलेज की गरिमामय उपस्थिति रहीं। यह रैली अंबिकापुर स्थित घड़ी चौक से चलते हुए गांधी चौक तक संपन्न हुई।
जिसमें विभिन्न विभागों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के प्रशिक्षणार्थी गण, लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षणार्थी गण, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर से विद्यार्थियों एवं डॉ श्रद्धा मिश्रा, रानी रजक सहायक प्राध्यापिका, शासकीय कन्या स्कूल से सभी स्टूडेंट एवं टीचर सुनीता दास आदि ने मिलकर कार्यक्रम मे प्रमुख भूमिका निभाई। जिसका उद्देश्य केवल सरगुजा क्षेत्र समेत छत्तीसगढ़ में सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करना है। सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय। मताधिकार सम्पादन। जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। साथ ही इसी तारतम्य मे एम सिद्दीकी ने कहा कि राज्य के नागरिकों को देश के संविधान द्वारा प्रदत्त सरकार चलाने के हेतु, अपने प्रतिनिधि निर्वाचित करने के अधिकार को मताधिकार कहते हैं। इसी तारतम्य मे जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और नारे द्वारा जन जागरूकता अभियान पूरा किया। साथ ही सरगुजा कलेक्टर महोदय ने सभी को सौ प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाया। अनुव्रत समिति से ममोल जी, एस ए के मेमोरियल एजुकेशन एवं कल्चरल सोसाइटी अंबिकापुर, रमेश यादव, रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी साक्षरता आदि सभी की उपस्थिति रहीं।
Share This Article
Leave a comment