धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहारों को लेकर एवं आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शहर के शांति सुरक्षा एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से किया गया है फ्लैग मार्च
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/धनतेरस एवं दीपावली पूर्व पर शहर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायजा लेने सरगुजा पुलिस द्वारा किया आज शाम फ्लैग मार्च किया गया बताया जा रहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ शहर के सभी थानो के थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान फ्लैग मार्च मे शामिल रहे.पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखकर आसामजिक तत्वों को कड़ा सन्देश देने सरगुजा पुलिस द्वारा निरंतर फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में केंद्रीय सुरक्षा बलों के सी.आर.पी.एफ. की 02 कम्पनी एवं एस.एस.बी. की 01 कम्पनी के साथ शहर के थाना कोतवाली थाना गांधीनगर एवं थाना मणीपुर थाना प्रभारियों एवं यातायात पुलिस टीम के साथ सरगुजा पुलिस द्वारा धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहारों को लेकर एवं आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शहर के शांति सुरक्षा एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से विभिन्न प्रमुख मार्गो घड़ी चौक, देवीगंज रोड, संगम चौक, महामाया चौक, मोमिनपुरा, रसूलपुर, सदर रोड, राम मंदिर रोड, ब्रह्म मंदिर रोड, देवीगंज रोड, देव होटल चौक, आदि मुख्य मार्गो में लगभग 200 पुलिस जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को शहर मे तगडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात पुलिस को लगातार लगातार भ्रमण कर यातायात व्यस्था को दुरुस्त रखने दिशा निर्देश दिए गए हैं , सरगुजा पुलिस द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु शहर में जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, एवं सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावी नाकेबंदी की व्यवस्था की गई है. वही सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात निर्देशिका के नियमों का पालन करे एवं वन वे की व्यवस्था बनाए रखने में सरगुजा पुलिस की मदद करें।