स्थानीय लोगों ने पुलिस से की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम भिट्टीकला में शासकीय राशन के अफरा तफरी का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पहुंची मणिपुर पुलिस ने ट्रक को मौके पर खड़ा करवा कर मामले की जांच की बात कहते हुए मामले को ले-देकर रफा-दफा कर दिया है.क्योंकि कुछ समय पश्चात मणिपुर थाना पहुंचे पत्रकारों को पुलिस कर्मियों ने स्पष्ट तो कहा कि ऐसा कोई मामला थाने में आया ही नहीं है.दरअसल बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत भिट्टीकला शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ट्रक से शासकीय राशन उतरना था लेकिन समिति का चावल कुछ मात्रा में गांव के ही शैलेंद्र राजवाड़े के घर पर उतर जा रहा था. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल मणिपुर थाना पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस एक्सन में तो आयीं लेकिन हर बार की तरह मामले को ले-देकर रफा-दफा कर दिया गया. जबकि शासकीय राशन परिवहन करने वाले ट्रक के चालक व परिचालक ने पत्रकारों को बताया कि चार दिन पहले उक्त राशन दुकान में चावल कम हो जाने के कारण आज भी चावल लेकर इस राशन दुकान पहुंचे थे लेकिन राशन दुकान के पर सेल्समैन ने उक्त चावल को अपने घर उतरवा लिया है.
बहरहाल संदेह होने पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मणिपुर पुलिस को इसकी सूचना गई. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच कर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ व राशन दुकान के स्टाक पंजी सहित अन्य दस्तावेजों को जांच के लिए बुलाया गया जाने की जानकारी तो दी गई लेकिन इसके बाद क्या कुछ कार्यवाही की गई है इस बारे पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है बल्कि पुलिस का कहना है ऐसा कुछ मामला था ही नहीं. बहरहाल अम्बिकापुर में शासकीय राशन का अफरातफरी का ये कोई नया मामला नहीं है लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारी महीना में मिलने वाले कमिश्नर को लेकर सरकार की आंखों में धूल झुकाने में बाज नहीं आ रहे हैं. जाहिर है ट्रक के क्लीनर अशोक सिंह व वह मजदूर बाल भगवान के कथन के बावजूद सेल्समैन के ऊपर कारवाई नहीं होना कहीं ना कहीं जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न खड़ा होता है.