आर्य समाज का संभागीय बैठक हुआ संपन्न

vartamansandesh

200 कुण्डिय यज्ञ व आर्यवीर दल  के प्रशिक्षण शिविर की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर में आर्य समाज के होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई.संभागीय आर्य समाज सरगुजा द्वारा 200  कुण्डीय महा यज्ञ महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वी जयंती के पावन उपलक्ष पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान रामकुमार पटेल, के आह्वान एवं उनकी अध्यक्षता में संत हर केवल दास महाविद्यालय में 200 कुण्डीय  यज्ञ के साथ 200 छात्र-छात्राओं व बच्चों का आर्यवीर दल और वीरांगना दल का प्रशिक्षण शिविर संपन्न कराने सुनिश्चित किया गया। इस हेतु संभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न किया गया जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़  प्रांतीय आर्य समाज के वरिष्ठ उप प्रधान धरनीधर प्रसाद चौरसिया ,संभागीय उपमंत्री कपिल शास्त्री ,लेखनकार जी ,पंकज अग्रवाल, श्रीमती अवंतिका गजोरिया संभागीय महिला आर्य समाज प्रमुख ,फेकू चंद्र, ओम प्रकाश शास्त्री, सूजान बिंद ,राधे श्याम ,भागीरथी चौहान ,विजय गजोरिया ,रोहित शास्त्री, कल्पना भगत महिला आर्य समाज प्रमुख ,पंडित राम नारायण शर्मा ,उपस्थित रहे.
Share This Article
Leave a comment