जंगली हाथी को दलदल से निकालने के लिए 8 घंटे से रेस्क्यू कर रही है वन विभाग की टीम
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बरबसपुर की घटना
सूरजपुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र के बरबसपुर गांव में स्थित एक दलदल नुमा तालाब में एक जंगली हाथी के फंसने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दलदल में फसे जंगली हाथी को निकालने के लिए पिछले 8 घंटे से वन विभाग की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है माना जा रहा है क्षेत्र में लगभग 30 से ज्यादा जंगली हाथी मौजूद है जिसके कारण भी वन विभाग अमला फूक फूक का कदम रख रहा है. बताया जा बीती रात अचानक जंगल से हाथियों चिहाड़ने की आवाज आने से गांव के लोग काफी भयभीत हो गए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना पर वन विभाग अमल जैसे ही मौके पर पहुंची उन्होंने देखा की एक जंगली हाथी तालाब में फंस गई है और उसे निकालने के लिए अन्य हाथियों का दल प्रयास कर रहा है जिसके कारण वे काफी चिल्ला रहे हैं काफी देर के बाद हाथियों का दल जंगल में चला गया जिसके बाद वन विभाग की टीम दलदल फंसे हाथी को निकालने का प्रयास कर रही है. माना जा रहा है पानी पीने के दौरान यह जंगली हाथी दलदल में फंस गई होगी.दरअसल पिछले 1 महीने से सरगुजा संभाग के 6 जिला में जंगली हाथियों का आतंक बराबर बना हुआ है ये हाथी जंगलों में अलग-अलग दलों में विचरण करते हुए लगातार ग्रामीण क्षेत्र एवं फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसे लेकर वन विभाग भी खासा परेशान है. वहीं पिछले दिनों बलरामपुर के जंगल में एक व्यक्ति की इन जंगली हाथियों से सामना होने पर मौत भी हो गई है जिसके बाद जंगलों में ग्रामीण प्रवेश करने से काफी परहेज कर रहे हैं. वही एक आंकड़े के मुताबिक सरगुजा संभाग के विभिन्न वन परी क्षेत्र में लगभग 150 से ज्यादा जंगली हाथी इन दोनों विचरण कर रहे हैं.