श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन चठिरमा अंबिकापुर की नवीन कार्यकारिणी 2023-2025 का गठन हुआ

vartamansandesh

श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन चठिरमा अंबिकापुर की नवीन कार्यकारिणी 2023-2025 का गठन हु

अम्बिकापुर/श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन चठिरमा अंबिकापुर की नवीन कार्यकारिणी का गठन दिनांक 22 अगस्त 2023 को राम मंदिर रोड स्थित श्री हरी भजनाश्राम भवन मैं सदन की आम सभा के द्वारा हीरालाल गर्ग जी को अध्यक्ष, रामनिवास मित्तल जी एवं जय भगवान गर्ग जी को उपाध्यक्ष साथ ही श्री जगदीश प्रसाद गोयल जी को कोषाध्यक्ष गौ सेवा सदन के सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से आगमी कार्यकाल के लिए चयन किया गया,अध्यक्ष हीरालाल गर्ग द्वारा अशोक अग्रवाल जी को सचिव के पद मैं नियुक्ति की गई. दिनांक 01 सितम्बर 2023 को गौशाला परिसर मैं नवीन पदाधिकारीयों ने अपना पदभार ग्रहण कर गौ सेवा करने की जिम्मेदारी ग्रहण की.उपरोक्त जानकारी अशोक अग्रवाल के द्वारा दी गई है.

Share This Article
Leave a comment