उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को बच्चों का घोषणा पत्र सौंप स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पार्टी के घोषणा पत्र में बच्चों के मुद्दों को शामिल करने की मांग की

vartamansandesh

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/यूनिसेफ छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख जाब जाकारिया, सोशल स्पेशलिस्ट यूनिसेफ छत्तीसगढ़ बाल परितोषण दास के मार्गदर्शन में तथा राज्य सचिव छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला मनोज भारती, राज्य समन्वयक छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला डी श्याम कुमार के निर्देशन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरगुजा आदित्येश्वर शरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला से जुड़े सरगुजा के स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री विद्या दीदी प्रमुख ब्रम्हकुमारीज सेवा केन्द्र अम्बिकापुर, अनिल कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर, वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी आर्ट आफ लिविंग प्रमुख सरगुजा, युवा समाजसेवी अंचल ओझा सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशनल सोसायटी, युवा समाजसेवी रणधीर सिंह सचिव प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर, सुश्री सुनिधि शुक्ला शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर, बी के सुमन बहन, गुरुचरण भाई के द्वारा ’बाल घोषणा पत्र’ को भेंट कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में बच्चों के मुद्दों को शामिल करवाने हेतु एडवोकेसी किया गया।

यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा जमीनी स्तर पर बाल सभा आयोजित कर बच्चों के द्वारा बच्चों के मुद्दों को चिन्हांकित एवं संकलित कर बाल घोषणा पत्र तैयार किया गया है। लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रितम राम एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता को भी स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बच्चों का घोषणा पत्र सौंप पार्टी स्तर पर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र बनने वाले घोषणा पत्र में बच्चों के मुद्दों को शामिल कराने का आह्वान किया है।

Contents
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/यूनिसेफ छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख जाब जाकारिया, सोशल स्पेशलिस्ट यूनिसेफ छत्तीसगढ़ बाल परितोषण दास के मार्गदर्शन में तथा राज्य सचिव छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला मनोज भारती, राज्य समन्वयक छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला डी श्याम कुमार के निर्देशन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरगुजा आदित्येश्वर शरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला से जुड़े सरगुजा के स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के सरगुजा संभाग प्रभारी मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री विद्या दीदी प्रमुख ब्रम्हकुमारीज सेवा केन्द्र अम्बिकापुर, अनिल कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर, वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी आर्ट आफ लिविंग प्रमुख सरगुजा, युवा समाजसेवी अंचल ओझा सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशनल सोसायटी, युवा समाजसेवी रणधीर सिंह सचिव प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर, सुश्री सुनिधि शुक्ला शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर, बी के सुमन बहन, गुरुचरण भाई के द्वारा ’बाल घोषणा पत्र’ को भेंट कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में बच्चों के मुद्दों को शामिल करवाने हेतु एडवोकेसी किया गया।यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा जमीनी स्तर पर बाल सभा आयोजित कर बच्चों के द्वारा बच्चों के मुद्दों को चिन्हांकित एवं संकलित कर बाल घोषणा पत्र तैयार किया गया है। लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रितम राम एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता को भी स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बच्चों का घोषणा पत्र सौंप पार्टी स्तर पर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र बनने वाले घोषणा पत्र में बच्चों के मुद्दों को शामिल कराने का आह्वान किया है।

 

Share This Article
Leave a comment