28 सितम्बर दिन गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा

vartamansandesh

भव्य जुलूस निकाला जाएगा जो शहर का मुख्य मार्ग होते हुए कला केंद्र पहुंचेगी

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबिकापुर में ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसके तहत ही मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा अपने घरों को रोशनी से सजाया जा रहा है. इस संबंध में ईद मिलादुन्नबी व सिरातुन्न नबी कमेटी के सदर मोहम्मद इस्लाम खान ने बताया कि 28 सितम्बर दिन गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मस्जिद सदर रोड, नज़मिया मस्जिद रसूलपुर, मोमिनपुरा, मायापुर , और सभी मोहल्ले से निकल कर सुबह 8 बजे अब्दुल हमीद चौक महामाया गेट पर इकट्ठा होगा और फिर वहां से मोमिनपुरा चौक रसूलपुर होता हुआ बारेजपारा तालाब रोड होता हुआ डाo गुप्ता गली से जयस्तम्भ चौक जमा मस्जिद से होता हुआ सदर रोड से महामाया चौक और फिर देवीगंज होता हुआ 11 बजे कलाकेंद्र मैदान पहुंचेगा फिर वहां पे एक खूबसूरत जलसे में तब्दील होगा ! जलसे में यहां के उल्मा ए दिन तकरीर करेंगे और हज़रत मोहम्मद साहब की जीवनी पे प्रकाश डालेंगे और उनके बताए गए अमन और शांति , आपसी भाईचारे का संदेश हम सब तक पहुंचाएंगे! और उस के बाद हर साल की तरह सिरातुन्ननबी कमेटी द्वारा UPSC,CGPSC में चुने गए पर्त्याशियों का सम्मान करेंगे ! और 10th, 12th में टॉपर समाज के बच्चों का और शहर के किसी भी सम्मानित एक हस्ती का सम्मान करेंगे ! इसके बाद अपने शहर , अपने परदेश, और अपने देश में अमन शांति और तरक्की के लिए दुआ की जाएगी! जिस में आप सभी शहर वासियों से अनुरोध है इस में शामिल हों ! सभी प्रोग्गाराम दोपहर 1 बजे समाप्त कर दिया जाएगा ! इस बार DJ और धमाल जुलूस में पूरी तरह BAN है
Share This Article
Leave a comment