अम्बिकापुर सहित संभाग में कांग्रेस ने नहीं दिया पांच साल में कोई सौगात, मुस्लिम समुदाय में आक्रोश
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/सरगुजा संभाग में कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल में एक मात्र विधायक व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मुस्लिम समुदाय के समस्या को समझते हुए मैनपाट ब्लाक के ग्राम पेंट में मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया.पूर्व में सामाजिक लोगों ने यहां भवन की मांग रखी थी. जिसकी सौगात आज उन्हें दी गई.
जल्द ही सामुदायिक भवन का निर्माण पूरा होगा. मुस्लिम सामाज ने इसे लेकर आभार व्यक्त किया. इसके बाद चैनपुर-खड़गांव रोड का भूमिपूजन किया गया. ग्रामीणों को होने वाली समस्या को देखते हुए इस रोड का निर्माण किया जाना हैं. इस रोड के निर्माण से अवागमन में भी सुविधा होगी और ग्रामीणों का सफर आसान होगा. यहाँ फुटबॉल स्पर्धा के समापन समारोह में भी शामिल हुआ. खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रेरित किया.
इसके बाद ग्राम सूर फुटबॉल मैच में पहुंचकर खेल महोत्सव में हिस्सा लिया. सीतापुर विधानसभा में सफलतापूर्वक स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा हैं. आयोजन समिति खिलाड़ियों को आगे लाने हर संभव प्रयास कर रही हैं. यहाँ खिलाड़ियों से चर्चा की गई. स्पर्धा को लेकर उनकी राय भी ली गई, ताकि प्रतियोगिता में और भी बेहतर कार्य किये जा सके.
अम्बिकापुर में मुस्लिम समुदाय ठगा हुआ महसूस कर रहा है….
अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 25-30 हजार के बीच है. जोकि कांग्रेस के परम्परागत वोटर में गिने जाते हैं.लेकिन कांग्रेस के पांच साल के अंतिम दिनों तक अल्पसंख्यकों को ना तो इस सरकार ने कुछ भी दिया ना तो यहां के विधायक ने बल्कि भाजपा के शासनकाल में मुस्लिम लड़कियों के लिए बना आवासीय हॉस्टल अब तक प्रारम्भ नहीं हो सका है. जबकि इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अंजुमन कमेटी के सचिव ने इरफान सिद्दीकी आज तक प्रयासरत हैं. वही एक आकलन के मुताबिक भाजपा के रमनसिंह के 15 वर्षों के शासनकाल काल में जो कार्य अम्बिकापुर सहित पुरे संभाग में अल्पसंख्यकों के लिए हुए वे आज भी एक रिकॉर्ड है जिसे नकारा नहीं जा सकता है. हालांकि इस संबंध में मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि वह इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देंगे.