प्रशिक्षु डीएसपी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले मे युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंप ज्ञापन

vartamansandesh

विधायक के भाई पर कार्रवाई की मांग की नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह ने विडियो में दिया बयान कहा पूरी घटना दुर्भाग्यजनक
अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/अम्बिकापुर विधायक के भाई के द्वारा लखनपुर थाना के अंदर एक प्रशिक्षु डीएसपी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप विधायक के भाई पर कार्रवाई की मांग की है. सौंप गए ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कहा है कि डकैती के आरोपित भाजपा कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए अम्बिकापुर विधायक के भाई द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी से दुर्व्यवहार और धमकी दी है. उन्होंने ने कहा है कि विधायक के भाई अमेरा खदान में डकैती के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बना पुलिस कर्मियों को शासकीय और पदीय दायित्व का निर्वहन करने से रोक रहे थे.
समाचार माध्यमो से यह भी पता चला कि पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई न कर प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक को ही थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया है. इस तरह के कृत्य सेअपराधियो का मनोबल बढ़ा है.युवक कांग्रेसियों ने विधायक के भाई पर कानून सम्मत कार्यवाही की मांग की है.जल्द कार्यवाही न होने पर युंकइयों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
वह इस मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार ने कहा है कि पुरे मामले की जांच चल रही है. दूसरी ओर इस मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने अपना बयान विडियो में जारी करते हुए कहा हैं कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति लखनपुर थाने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है, दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है. यह देख कर दुख हुआ, कि प्रशासन की व्यवस्था लोग अपने हाथ में लेना चाह रहे हैं जिससे कानून की स्थिति बिगडती है और लॉ एण्ड आर्डर को कायम रखने में मुश्कििल होती है.
ये कैसे हुआ, क्यों हुआ और क्या ऐसा होना चाहिये, यह मै नागरिकों के विवेक पर छोडता हॅूं.नागरिकों को लखनपुर थाना का वीडियो देखना चाहये और सोचना चाहिये कि इस मामले में कैसे शासन और प्रशासन को कदम उठाना चाहिये. पूरी घटना दुर्भाग्यजनक है.ऐसा नहीं होना चाहिये और सबको संयम रखकर व्यवहार करना चाहिये.
Share This Article
Leave a comment