युवा कांग्रेस ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री व अम्बिकापुर विधायक का किया पुतला दहन

vartamansandesh

Contents
प्रदेश व जिले के बढ़ते अपराध को लेकर किया विरोध प्रदर्शनवशीम खान/अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति और बढ़ते अपराध को राजनीतिक संरक्षण देने के विरोध में युवक कांग्रेस ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल का पुतला फूंका. पुतला जलाने को लेकर युवक कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा और स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल का पुतला जलने की सूचना पर पुलिस पहले से होने के कारण पुलिस चौकन्ना थी लेकिन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंक दिया.इस दौरान पुलिस से युवक कांग्रेसियों की खूब झूमाझटकी हुई. पुतला दहन के पश्चात मिडिया से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश सहित सरगुजा जिला में अपराध का ग्राफ काफी बड़ा है कानून की स्थिति पद से बेटर हो चुकी है अपराधियों में कानून का कोई डर ही नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि अंबिकापुर की बात करें तो कम उम्र के लड़के बाइकर्स गैंग बनाकर आए दिन गेंगवार कर रहे हैं पुलिस कहीं भी प्रभावित तरीके से कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है इसके विरोध में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के गृह मंत्री व अंबिकापुर के निष्क्रिय विधायक राजेश अग्रवाल का पुतला दहन किया है. इस दौरान कांग्रेसी नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा कि संभाग में लॉयन ऑर्डर की स्थिति बुरी तरह बिगड़ चुकी है प्रतापपुर में एक बच्चे का अपहरण होता है और उसकी हत्या हो जाती है इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद हो चुके हैं उन्होंने प्रतापपुर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आज दुख की घड़ी में ऋशू के परिवार के साथ है और जब तक ऋशू के परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेसी इसी प्रकार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.इस दौरान युंका जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा जब से भाजपा की सरकार बनी है जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. अपराधियो का मनोबल बढ़ा है.नाबालिग युवकों की टोली गैंग बनाकर रोज वारदात कर रही है, अमेरा खदान से संगठित गिरोह खुले आम चोरी कर रहा है. सूरजपुर जिले में मासूम ऋशु का फिरौती के लिए अपहरण कर उसकी हत्या कर दी जाती है,एक महीने तक पुलिस हाथ मे हाथ धरे बैठे रहती है.अपराधियो को सत्ता का राजनैतिक संरक्षण है.ऋशु हत्याकांड का एक आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी है. भाजपा के पदाधिकारी सत्ता संरक्षण में कानून हाथ मे ले रहे हैं मैनपाट में तहसीलदार को पीटने वाले भाजपा नेता को बचाने विधायक मध्यस्थता कर रहे है.इन सबके विरोध में उप मुख्यमंत्री जो कि गृह मंत्री भी है का पुतला जलाया है. युवक कांग्रेस आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से कड़ा विरोध करती रहेगी.

प्रदेश व जिले के बढ़ते अपराध को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

वशीम खान/अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति और बढ़ते अपराध को राजनीतिक संरक्षण देने के विरोध में युवक कांग्रेस ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल का पुतला फूंका. पुतला जलाने को लेकर युवक कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा और स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल का पुतला जलने की सूचना पर पुलिस पहले से होने के कारण पुलिस चौकन्ना थी लेकिन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंक दिया.इस दौरान पुलिस से युवक कांग्रेसियों की खूब झूमाझटकी हुई.
पुतला दहन के पश्चात मिडिया से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश सहित सरगुजा जिला में अपराध का ग्राफ काफी बड़ा है कानून की स्थिति पद से बेटर हो चुकी है अपराधियों में कानून का कोई डर ही नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि अंबिकापुर की बात करें तो कम उम्र के लड़के बाइकर्स गैंग बनाकर आए दिन गेंगवार कर रहे हैं पुलिस कहीं भी प्रभावित तरीके से कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है इसके विरोध में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के गृह मंत्री व अंबिकापुर के निष्क्रिय विधायक राजेश अग्रवाल का पुतला दहन किया है.
इस दौरान कांग्रेसी नेता अभिषेक शुक्ला ने कहा कि संभाग में लॉयन ऑर्डर की स्थिति बुरी तरह बिगड़ चुकी है प्रतापपुर में एक बच्चे का अपहरण होता है और उसकी हत्या हो जाती है इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद हो चुके हैं उन्होंने प्रतापपुर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आज दुख की घड़ी में ऋशू के परिवार के साथ है और जब तक ऋशू के परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेसी इसी प्रकार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.
इस दौरान युंका जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा जब से भाजपा की सरकार बनी है जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. अपराधियो का मनोबल बढ़ा है.नाबालिग युवकों की टोली गैंग बनाकर रोज वारदात कर रही है, अमेरा खदान से संगठित गिरोह खुले आम चोरी कर रहा है. सूरजपुर जिले में मासूम ऋशु का फिरौती के लिए अपहरण कर उसकी हत्या कर दी जाती है,एक महीने तक पुलिस हाथ मे हाथ धरे बैठे रहती है.अपराधियो को सत्ता का राजनैतिक संरक्षण है.ऋशु हत्याकांड का एक आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी है.
भाजपा के पदाधिकारी सत्ता संरक्षण में कानून हाथ मे ले रहे हैं मैनपाट में तहसीलदार को पीटने वाले भाजपा नेता को बचाने विधायक मध्यस्थता कर रहे है.इन सबके विरोध में उप मुख्यमंत्री जो कि गृह मंत्री भी है का पुतला जलाया है. युवक कांग्रेस आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से कड़ा विरोध करती रहेगी.
Share This Article
Leave a comment