अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ स्व0 राजमाता श्रीमति देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव की 91 वीं जयंती पर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनि श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान राजमाता की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया गया। राजमाता श्रीमति देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव का जन्म 1933 में शिमला में हुआ था। राजीव भवन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने कहा कि राजमाता ने सरगुजा के निवासियों की सहायता को कभी भी दलीय नजरिये से नहीं देखा। उनकी नजर में सहायता मांगने वाला व्यक्ति सरगुजा वासी होना चाहिये था। इसी नजरिये को घ्यान में रखकर वे कार्य करती थी। जिस दौर में वे मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल में मंत्री थी, उस दौर में अविभाजित सरगुजा में सर्वाधिक पुल पुलियों का निर्माण हुआ था। सरगुजा वासियों की सहायता और सरगुजा को लेकर उनमें समग्र दृष्टी थी। इस दौरान राजीव भवन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी हुआ। इससे पूर्व प्रतीक्षा बस स्टैण्ड चौक पर राजमाता एवं स्व0 महराज श्री एम0एस0सिंहदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, शफी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, मो0 इस्लाम, मदन जायसवाल, अनिल सिंह, हरभजन सिंह भामरा, गुरुप्रीत सिद्धू, मो0 कलीम अंसारी, गीता रजक, नुजहत फातिमा, विवेक सिंह, अमित सिंह, निक्की खान, नितिश चौरसिया, फैसल सिद्धकी, रोशन कन्नौजिया, बालकेश्वर ठाकुर, राजू विश्राम आदि मौजूद थे।
टी0एस0 बाबा द्वारा दिये गये पौधे का रोपण किया आदिबाबा किया
राजमाता के 91 वें जयंती पर पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी0एस0 सिंहदेव ने बंधियाचॅंुआ प्राथमिक शाला में हो रहे वृक्षारोपण के लिये एक आम का पौधा अपने भतीजे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को मां के नाम एक पौधे के संदेश के साथ वृक्षारोपण करने के लिये दिया। उन्होंने स्वयं भी अपने निजि निवास तपस्या में वृक्षारोपण किया। बंधियाचॅुंआ प्राथमिक शाला में आज श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने स्कूल के बच्चों, स्थानीय निवासियों और कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया। इसके पूर्व उन्होंने राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय, अम्बिकापुर में राजमाता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय परिसर में नारियल का पौधा भी लगाया।
I can’t wait to implement some of these ideas. Thanks for taking the time to put this together! The content in this blog is truly eye-opening. Such a helpful article, thanks for posting! Great read! Looking forward to more posts like this. The content in this blog is truly eye-opening. This blog stands out among others in this niche. I’m definitely going to share this with my friends. The examples provided make it easy to understand. Such a helpful article, thanks for posting!
I can’t wait to implement some of these ideas. Thanks for taking the time to put this together! The content in this blog is truly eye-opening. Such a helpful article, thanks for posting! Great read! Looking forward to more posts like this. The content in this blog is truly eye-opening. This blog stands out among others in this niche. I’m definitely going to share this with my friends. The examples provided make it easy to understand. Such a helpful article, thanks for posting!