पुलिस के कानून सम्मत काम में हस्तक्षेप नहीं- विधायक राजेश अग्रवाल
अंबिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज /लखनपुर थाने में हुए वार्तालाप को कांग्रेसी गलत ढंग से परोस कर जनता को गुमराह कर रहे हैं, उपरोक्त बातें कहते हुए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि थाने में पुलिस अपना काम कर रही है और उनके कानून सम्मत कार्य में कहीं हस्तक्षेप नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अमेरा खदान मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जहां किसी निर्दोष पर कार्यवाही न हो इसलिए ग्रामीणों के साथ जन प्रतिनिधि थाना पहुंचे थे।कांग्रेसी नेताओं के कथन पर पलटवार करते हुए विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय पूर्व विधायक और मंत्री टी एस सिंहदेव के समय अपराध चरम पर थी और अपराधी दिनदहाड़े थाने में घुस कर पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट करते रहे, उस समय कांग्रेसी नेता मौन थे, और अब लखनपुर थाने में जनपेक्षा के अनुरूप हुए बातचीत को तोड़ मरोड़ कर कांग्रेसी अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार सुशासन और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है और हमारी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता देख कर हताश कांग्रेसी इस मामले को तूल दे कर अपनी राजनैतिक अस्तित्व बचा रहे हैं.उक्त जानकारी भाजपा जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे
ने दी है.
उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार सुशासन और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है और हमारी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता देख कर हताश कांग्रेसी इस मामले को तूल दे कर अपनी राजनैतिक अस्तित्व बचा रहे हैं.उक्त जानकारी भाजपा जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे
ने दी है.
This blogpost answered a lot of questions I had. I’ve been searching for information like this for a while. I can’t wait to implement some of these ideas. Your writing style makes this topic very engaging. Thank you for breaking down complex concepts so clearly. The content in this blog is truly eye-opening. I enjoyed reading this and learned something new. This post is really informative and provides great insights! The content in this blog is truly eye-opening.