वशीम खान/अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/सरगुजा जिला के लखनपुर थाना में आज शाम अम्बिकापुर भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा थाने के जमकर बवाल किया गया इस दौरान भाजपा विधायक के बड़े भाई ने प्रशिक्षु DSP के साथ बदतमीजी करते हुए देखलेने की धमकी तक दे डाली. दरअसल पुरा मामला डकैती से जुड़ा हुआ है दो दिन पूर्व पुलिस ने ग्राम पंचायत चिलबिल, अमेरा व पूहपटरा के चार युवकों डकैती के मामले में जेल भेज दिया था जिसके विरोध में आज ग्राम पंचायत चिलबिल, अमेरा व पूहपटरा के ग्रामीण एकत्रित हो कर लखनपुर थाना का घेराव किये थे. जहां पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझ कर वापस भेज दिया.
इसी दौरान इस मामले में राजनीति करते हुए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल अपने समर्थकों व रिश्तेदारों के साथ लखनपुर थाना पहुंचे और थाने में जमकर हंगामा करने लगे इस दौरान थाने में मौजूद प्रशिक्षु DSP शुभम् तिवारी ने विजय अग्रवाल उनके समर्थकों को शांतिपूर्वक बात करने को कहा जिस पर विजय अग्रवाल आक्रोश हो गए और प्रशिक्षण डीएसपी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जोर जोर चिल्लाते हुए देख लेने की धमकी भी दिया गया. वही उनके समर्थकों ने थाने के अंदर ही पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
कोयला चोरों को राजनीतिक संरक्षण
वही इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के प्रवक्ता आशीष वर्मा ने कहा की इस प्रकार की घटना सभ्य समाज में अशोभनी है. सरकार बनने के बाद सही लखनपुर क्षेत्र में कोयल की चोरी लगातार समाचार पत्रों की सुर्खियों में रही है पिछले दिनों लखनपुर पुलिस ने चोरी व डकैती के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया ऐसे में कोयला चोरी करने वालों की तरफदारी करना कहीं ना कहीं अपराधियों को संरक्षण देने के समान है जो सीधे तौर पर लखनपुर विधायक की ओर इंगित करता है. उन्होंने ने कहा कि थाने के अंदर एक DSP के साथ अभद्र व्यवहार करना और उन्हें देख लेने की धमकी देना यह सीधे तौर पर राजनीतिक गुंडागर्दी के समान है और इससे पुलिस का मनोबल गिरेगा जो सही नहीं है.