संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर कामकाज बंद छात्र परेशान

vartamansandesh

कुलपति व कुल सचिव ने कहा नियम के तहत होगा कार्य

Contents
भाजपा नेता ने हड़ताल में बैठे कर्मचारियों की मांग पर समर्थन दियाअम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में कलेक्टर दर व संविदा आधार पर नियुक्त कर्मचारियों ने कार्यभारित करने की मांग को लेकर कामकाज बंद करते हुए हड़ताल में बैठ गये है. जिससे यूनिवर्सिटी का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. वहीं कर्मचारियों के हड़ताल के समर्थन में आज भाजपा नेताओं ने यूनिवर्सिटी पहुंच कुलपति व कुलसचिव से मुलाकात कर उनके मांगों की समर्थन की है.दरअसल संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में इन दिनों कुलपति व कुलसचिव के बीच काफी खींचातानी चल रहा है जिसका खामियाजा यहां के कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है. हड़ताल में बैठे संविदा कर्मियों की माने तो वर्ष 2021 में ही यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद के द्वारा उन्हें कार्यभारित करने का सहमति व आदेश दे दिया है जिसके तहत यूनिवर्सिटी के कुल सचिव के द्वारा कार्यभारित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है इसके बावजूद यूनिवर्सिटी के कुल सचिव उनके आदेश को रोककर बैठे हुए हैं. जिसके कारणवश उन्हें हड़ताल में बैठना पड़ेगा.वहीं इस मामले में जब संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव व कुलपति से बात किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर नियम का हवाला देते हुए यह कहा कि जो भी नियम के तहत होगा वैसा ही किया जाएगा. कुलपति ने स्पष्ट कर दिया कि वे भी संविदा कर्मियों के पक्ष में लेकिन नियम से तो दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के कुल सचिव का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा उन्हें ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जिसके तहत हुए संविदा कर्मचारियों को कार्यभारित कर सके.बहरहाल अब संविदा कर्मचारी की हड़ताल में विपक्षी दल भाजपा की भी एंट्री हो चुकी है भाजपा नेताओं की माने तो इन कर्मचारियों की नियुक्ति भाजपा शासन काल में हुई है ऐसी स्थिति में उनके पार्टी का दायित्व है कि वह कर्मचारियों के साथ रहे उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का हक मिले इसके लिए भाजपा इन्हें समर्थन देती है इस दौरान भाजपा नेताओं के द्वारा कुलपति व कुल सचिव से भी इस संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया है.

भाजपा नेता ने हड़ताल में बैठे कर्मचारियों की मांग पर समर्थन दिया

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में कलेक्टर दर व संविदा आधार पर नियुक्त कर्मचारियों ने कार्यभारित करने की मांग को लेकर कामकाज बंद करते हुए हड़ताल में बैठ गये है. जिससे यूनिवर्सिटी का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. वहीं कर्मचारियों के हड़ताल के समर्थन में आज भाजपा नेताओं ने यूनिवर्सिटी पहुंच कुलपति व कुलसचिव से मुलाकात कर उनके मांगों की समर्थन की है.दरअसल संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में इन दिनों कुलपति व कुलसचिव के बीच काफी खींचातानी चल रहा है जिसका खामियाजा यहां के कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है. हड़ताल में बैठे संविदा कर्मियों की माने तो वर्ष 2021 में ही यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद के द्वारा उन्हें कार्यभारित करने का सहमति व आदेश दे दिया है जिसके तहत यूनिवर्सिटी के कुल सचिव के द्वारा कार्यभारित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है इसके बावजूद यूनिवर्सिटी के कुल सचिव उनके आदेश को रोककर बैठे हुए हैं. जिसके कारणवश उन्हें हड़ताल में बैठना पड़ेगा.
वहीं इस मामले में जब संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव व कुलपति से बात किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर नियम का हवाला देते हुए यह कहा कि जो भी नियम के तहत होगा वैसा ही किया जाएगा. कुलपति ने स्पष्ट कर दिया कि वे भी संविदा कर्मियों के पक्ष में लेकिन नियम से तो दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के कुल सचिव का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा उन्हें ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जिसके तहत हुए संविदा कर्मचारियों को कार्यभारित कर सके.
बहरहाल अब संविदा कर्मचारी की हड़ताल में विपक्षी दल भाजपा की भी एंट्री हो चुकी है भाजपा नेताओं की माने तो इन कर्मचारियों की नियुक्ति भाजपा शासन काल में हुई है ऐसी स्थिति में उनके पार्टी का दायित्व है कि वह कर्मचारियों के साथ रहे उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का हक मिले इसके लिए भाजपा इन्हें समर्थन देती है इस दौरान भाजपा नेताओं के द्वारा कुलपति व कुल सचिव से भी इस संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया है.

 

Share This Article
Leave a comment