लिनेस क्लब व ग्रेटर एवम लिनेस क्लब सिटी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न

vartamansandesh

डी. प्रेसिडेंट सोनाली जी ने सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ क्लब के द्वारा किये गये कार्यो बारे में जानकारी दी

अम्बिकापुर/वर्तमान संदेश न्यूज/ लिनेस क्लब अम्बिकापुर ग्रेटर एवम लिनेस क्लब अम्बिकापुर सिटी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की अधिकारिक यात्रा का कार्यक्रम बड़े हर्ष औऱ उल्लास के साथ होटल माखन विहार अम्बिकापुर में मनाया गया .इसमें मुख्य अतिथि डी.प्रेसिडेंट लिनेस सोनाली ओस्तवाल जी,विशिष्ट अतिथि पी डी पी लिनेस सुमन सिंह जी,कैबिनेट सचिव लिनेस अंजना सिंह,डी कोषाध्यक्ष लिनेस सरोज कोटरीया,एरिया ऑफिसर लिनेस सबलीन बाबरा जी थीं. डी. प्रेसिडेंट सोनाली जी ने सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ क्लब के द्वारा किये गये कार्यो बारे में जानकारी दी.
मंच का संचालन लिनेस तनुदीब बाबरा व लिनेस नीतू सिंह ने की,लिनेस क्लब अम्बिकापुर ग्रेटर की अध्यक्ष लिनेस सोफिया फिरदौसी व सिटी की प्रेसिडेंट अध्यक्ष विनीता सिंह ने क्लब की जानकारी दी ।ग्रेटर की सचिव लिनेस रिज़वाना शिरीन व सिटी की सचिव उमा सिंह ने अपने कार्यों की गतिविधियों की जानकारी दी।कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथि मालिन्दर सिंह ,दानिश रफीक , जैनुल हसन, डॉ जी डी सिंह उपस्थिति थे.अंत मे सभी का आभार लिनेस प्रीत बाबरा जी ने किया.इस कार्यक्रम में ग्रेटर की पूर्व एरिया ऑफिसर मोनिका शर्मा प्रीत बाबरा, अनुराधा शर्मा,अनुराधा तिवारी,अमिता सिंह,सोफिया फिरदौसी, रिज़वाना शिरीन ,तनुदीप बाबरा,बेबी बाबरा ,नसरीन सिद्दीकी, निकहत तनवीर,दीपाली सोनी,चेतना जैन,लीना रेलवानी, पायल अचार्य ,प्रियंका सोनी ,चंदा साहू,संजू सोनी,एवम अन्य लोग उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment