प्रमुख उद्देश्य 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले क्लब के सदस्यों को सक्रिय करना है
अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया साथ ही साथ वन विभाग से क्लब के लिए जैव विविधता संरक्षण व संवर्धन कार्यशाला भी आयोजित की गई. जिसमें प्रमुख रूप से जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी तथा प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर शामिल हुए.कार्यशाला के बाद सम्मेलन आयोजित की गई जिसका प्रमुख उद्देश्य 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले क्लब के सदस्यों को सक्रिय करना है इस दौरान क्षितिज चंद्राकर ने अपने उदबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने ग़रीबों युवाओं, महिलाओं तथा समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए बहूउपयोगी योजनाओं को सौग़ात जानता को दी है.जय वीरू की जोड़ी ने जो 2018 के चुनाव में कमाल किया था उससे और भी बेहतर फिर से इस बार काका बाबा की जोड़ी करेगी.
सरगुजा ज़िला समन्वयक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने आभार प्रकट करते हुए संभाग के सभी युवा मितान क्लब के सदस्यों को एकजुट होके सक्रिय रूप से अपने अपने विधानसभा में शशांक की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाते हुए बेहतर ढंग से कार्य करना का आग्रह किया.मंच का संचालन संभाग समन्वयन इस्माइल ख़ान ने किया इस दौरान मेहँदी यादव,महिला समन्वयक राधा रवि,कोरिया समन्वयक आशीष डबरे, सूरजपुर समन्वयक नरेंद्र यादव ,प्रमोद सिंह ,परमेश्वर यादव ,ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम जयसवाल ,अंशु गुप्ता ,उपेन्द्र गुप्ता ,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रिंसविश्वकर्मा,ज्ञानतिवारी ,शशिकांत,अविनाश एवं संभाग से आये हुए लगभग हज़ार युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे.