युवा नेता दानिश रफीक के जन्मदिन में पहुंचे प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव

vartamansandesh

साथ में केक कटा कर मुंह मीठा कराया, शुभकामनाएं सहित आशीर्वाद दिया

अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/ कांग्रेस की युवा नेता दानिश रफीक के जन्मदिन के अवसर पर आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा व प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने स्थानीय उच्च विश्राम गृह में दानिश रफीक को केक खिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
दरअसल आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन कांग्रेस का भरोसा यात्रा का शुभारंभ होना था जिसके तहत रायपुर से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अंबिकापुर आए हुए थे. इस दौरान जब उन्हें यह मालूम हुआ कि कांग्रेस के युवा नेता दानिश रफीक का जन्मदिन है तो उन्होंने ना सिर्फ दानिश को शुभकामनाएं दी बल्कि आशिर्वाद देते भी दिखाई पड़े. इस दौरान सभी कांग्रेसी नेताओं के द्वारा बारी-बारी से सभी का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.
वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर सहित सूरजपुर विश्रामपुर बलरामपुर के युवाओं के द्वारा भी आज अंबिकापुर पहुंचे और अपने युवा नेता दानिश रफी को शुभकामनाएं देते हुए दिखाई पड़े. नगर के इंद्र वाटिका भवन में युवाओं के द्वारा ही एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में नगर सहित जिले भर के युवा पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजन सोनू खान (रशीद बस), बलविंदर सिंह छाबड़ा, देवेश सिंह, संजय गोयल(नान दाऊ) इमरान सिद्दीकी( बंटी भाई) इरफान खान, देवनारायण, अनिक खान,अजहर खान, कालू भाई (नक्शे रेडिएटर), शब्बीर उर्फ लाला भाई, नईम इराकी, वसीम अख्तर, पप्पू भाई मायापुर, दुलारे सर, आरजू,सोनू, सरताज, जमशेद, सद्दाम, ने किया था.
Share This Article
Leave a comment