तकिया मजार में पानी टंकी निर्माण कार्य शुरू, कलेक्टर सरगुजा का आभार जताया अंजुमन कमेटी ने

vartamansandesh

जायरीनों को पानी की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा

अम्बिकापुर /वर्तमान संदेश न्यूज/सरगुजा के तकिया मजार शरीफ में पानी टंकी का निर्माण उचित स्थल चयन के पश्चात कार्य प्रारंभ हो गया है. पानी टंकी के निर्माण की मांग काफी दिनों से अंजूम कर रही थी. पानी टंकी के बन जाने से मजार शरीफ में आने वाले जायरीनों (श्रद्धालुओं ) को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. इस बारे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अंजुमन कमेटी के सचिव इरफान सिद्दीकी ने बताया कि
जनपद पंचायत अम्बिकापुर के एसडीओ व सब इंजीनियर ग्राम रनपुर के सचिव मौके पर पहुंचकर तकिया कैंपस में पानी टंकी निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान का चयन किये है और काम भी आज से शुरू हो गया है. उन्होंने ने बताया कि उक्त कार्य को पिएचई विभाग के द्वारा किया जाएगा.उन्होने बताया कि पानी टंकी निर्माण से मज़ार मे आने वाले जयरीनो को काफ़ी सहूलियत होगी इस काम को प्रारंभ करवाने के लिए सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार का बहुत बड़ा योगदान है इसके लिए अंजुमन कमेटी कलेक्टर सरगुजा का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं.इस अवसर पर मज़ार के मोजावर कमेटी के इरफ़ान सिद्दीकी सादिक हुसायन अब्दुल लतीफ उपस्थित थे. गौरतलब है कि सरगुजा संभाग का तकिया मजाक मुस्लिम समुदाय सहित सभी लोगों का आस्था एक बहुत बड़ा केंद्र है प्रतिदिन इस पवित्र स्थान पर काफी संख्या में लोग आते हैं।
Share This Article
Leave a comment