अम्बिकापुर/ वर्तमान संदेश न्यूज/छत्तीसगढ सरकार के द्वार वेतन वृद्धि एवं अन्य सेवा लाभ की पात्रता मिलने सरगुजा जिला पंचायत सचिव संघ के द्वारा शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता से मुलाकात कर अपना धन्यवाद ज्ञापित किया है। 5 अक्टूबर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने एक आदेश जारी कर पंचायत सचिवो के वेतन संरचना को संशोधित करते हुए उन्हें वेतन वृद्धि के साथ ही भत्ते का लाभ भी प्रदान किया है। रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के लाभ का प्रावधान भी किया गया है। पंचायत सचिवों को चिकित्सा व्यय के साथ ही मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश की भी सुविधायें दी गयी। इन घोषणओं के बाद सरगुजा जिला पंचायत संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिये धन्यवाद प्रस्ताव देने आये थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री टी0एस0 सिंहदेव के द्वारा पंचायत सचिवों के उपरोक्त मांगों को घोषण पत्र में शमिल करने के साथ ही साथ मांगों को क्रियान्वयन की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिये आभार व्यक्त किया है। इस दौरान सरगुजा जिला पंचायत सचिव संघ के अनिल गुप्ता, श्याम साहू, उपेन्द्र पैकरा, मोती यादव, सुनील विश्वास, नरेन्द्र एवं विजय सिंह मौजूद थे।